facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

स्कोडाः मेड इन इंडिया ईवी पर काम

'ये कारें न केवल भारत के लिए होंगी बल्कि इसे दुनिया भर के बाजारों के लिए भारत में बनाया जाएगा।

Last Updated- April 17, 2025 | 10:26 PM IST
Skoda के लिए यूरोप के बाहर भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजार : CEO Klaus Zellmer, India is the most important market outside Europe for Skoda: CEO Klaus Zellmer
बिजनेस स्ट्रेंडर्ड हिन्दी

चेक रिपब्लिक की दिग्गज वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया का कहना है कि वह भारत में बने अपने इलेक्ट्रिक वाहन को दुनिया भर में निर्यात करना चाहती है। हाल ही में अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक की सफलता का स्वाद चखने वाली वाहन कंपनी ने कहा है कि वह भारत और निर्यात बाजार के लिए चाकण में अपना इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुल्क को लेकर जारी मौजूदा अनिश्चितता अथवा केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति से इसमें किसी तरह की बाधा नहीं होगी।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जेनेबा ने कहा, ‘हम देश में अपने वाहन पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहते हैं। हम अपने दम पर नई उत्पादन सुविधा (इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए) में निवेश करने को प्रतिबद्ध हैं। हमारे पास दो सेट बैटरी के साथ 4.5 मीटर लंबी ईवी है। अभी प्लेटफॉर्म तय हो गया है, लेकिन वाहन पर काम चल रहा है। यह ऐसी अनूठी कार होगी जो हमारे पास यूरोप में भी नहीं है।’

जेनेबा ने कहा कि यूरोप के लिए ईवी में सात कारें होंगी और उनकी कीमत 20,000 यूरो से शुरू होंगी। इसलिए यह हमारी कॉम्प्लिमेंट्री कार होगी जो स्कोडा के वैश्विक ईवी पोर्टफोलियो को पूरा करेगी। उन्होंने कहा, ‘ये कारें न केवल भारत के लिए होंगी बल्कि इसे दुनिया भर के बाजारों के लिए भारत में बनाया जाएगा। कितना निवेश करना है और कितनी क्षमता होगी, इसका निर्णय अभी नहीं लिया गया है और यह अभी शुरुआती चरण में है।’

अभी आने वाले कैफे-3 नियमों पर भी स्कोडा की नजर है। मगर जेनेबा ने इस बात पर जोर दिया कि शुल्क को लेकर अभी चल रही अनिश्चितता और आकार ले रही इलेक्ट्रिक वाहन नीति से भी स्कोडा के फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसमें स्थानीय स्तर पर चाकण में इलेक्ट्रिक वाहन बनेंगे और दुनिया भर में निर्यात होगा।

हाल ही में पेश की गई काइलैक (बुकिंग दिसंबर में शुरू हुई) का 15,000 से अधिक ग्राहक इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल हर महीने इसकी 500 नई बुकिंग हो रही है। कुछ वेरिएंट के लिए ग्राहकों को छह महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है। फिलहाल सड़कों पर करीब 10,000 कारें हैं।

स्कोडा ऑटो इंडिया की गाड़ियों की बढ़ती मांग की एक वजह यह भी है कि कंपनी तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और मार्च के अंत तक स्कोडा के 280 टच पॉइंट थे, जिसके सितंबर तक 350 होने की उम्मीद है।

First Published - April 17, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट