facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

गोवा से शिमला तक हाउस फुल! साल के अंत में होटल उद्योग ने दिखाई तेजी, दिसंबर में बुकिंग 30% तक बढ़ी

होटल व्यवसाय में इस महीने नवंबर की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले साल दिसंबर से 10-15 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है

Last Updated- December 25, 2025 | 6:35 AM IST
hotel
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, त्योहारी माहौल बना हुआ है। भारत में यात्रा की मांग चरम पर पहुंचने लगी है। होटल व्यवसाय में इस महीने नवंबर की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले साल दिसंबर से 10-15 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है।

यात्रा प्लेटफॉर्म ‘यात्रा ऑनलाइन’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एयर और होटल व्यवसाय) भरत मलिक ने कहा, ‘हमने आगामी नए साल और क्रिसमस के लंबे सप्ताहांत के दौरान होटल बुकिंग की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। विशेष रूप से होटल व्यवसाय में पिछले महीने की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो छुट्टियों के लिए यात्रियों की मजबूत रुचि को दर्शाता है।’

विभिन्न स्थानों पर होटल बुकिंग में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। गोवा के बाद ऊटी, वायनाड, जोधपुर, जैसलमेर, मणिपाल, श्रीनगर, शिमला, मैकलोडगंज, देहरादून, शिलॉन्ग और पेल्लिंग जैसे शहरों में मांग मजबूत बनी हुई है।

मलिक ने कहा, ‘समुद्र तटों, पहाड़ियों, रेगिस्तानों और सांस्कृतिक आकर्षण के मिश्रण के कारण ये स्थान पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई मांग के कारण होटल के कमरों की दरें इस महीने पहले ही लगभग 11 प्रतिशत बढ़ गई हैं।

सरोवर होटल्स के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) जतिन खन्ना ने कहा कि होटल में कमरों के किराये पिछले साल की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि देश भर में त्योहारी यात्रा में स्पष्ट उछाल आई है, लेकिन चूंकि छुट्टियां सप्ताह के मध्य में पड़ रही हैं, यह वृद्धि अचानक बढ़ने के बजाय धीमी रही है। समूह के लिए, प्रमुख उत्सवकालीन अवकाश स्थलों में मांग सबसे मजबूत बनी हुई है, जिसमें गोवा एक पसंदीदा उत्सवकालीन हॉटस्पॉट के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि कर रहा है।

खन्ना ने कहा, ‘जिम कॉर्बेट, पुदुच्चेरी, आगरा और जयपुर जैसे अन्य स्थलों पर भी परिवारों, जोड़ों और अल्पकालिक यात्रियों द्वारा मजबूत बुकिंग देखी जा रही है, जो उत्सवों को अनुभवों के साथ जोड़ना चाहते हैं।’

आईटीसी होटल्स समूह के प्रबंध निदेशक अनिल चड्ढा ने कहा कि आईटीसी मुगल, आगरा और आईटीसी राजपूताना, जयपुर जैसे पारंपरिक पसंदीदा होटल ग्राहकों की मजबूत रुचि दिखा रहे हैं। समूह के प्रबंध निदेशक अनिल चड्ढा ने कहा।

उन्होंने कहा, ‘एक प्रमुख प्रवृत्ति उत्तर भारत में मोटर योग्य पर्यटन स्थलों का उदय है, क्योंकि शहरी केंद्रों से आने वाले यात्री हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के आस-पास के पर्यटन स्थलों की सड़क यात्राओं और सुविधा को प्राथमिकता दे रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि गोवा में बुकिंग लगातार मजबूत बनी हुई है। इस बीच, थॉमस कुक के अनुसार, हवाई किराये में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे कम दूरी के गंतव्य अभी भी विचार सूची में उच्च स्थान पर बने हुए हैं।

थॉमस कुक (इंडिया) और एसओटीसी ट्रैवल के अध्यक्ष और समूह प्रमुख, ग्लोबल बिजनेस ट्रैवल, इंदिवर रस्तोगी ने कहा, ‘उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और जॉर्जिया के लिए किरायों में 5-6 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी जा रही है, जबकि लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, जर्मनी और नॉर्वे-फिनलैंड जैसे लोकप्रिय गंतव्यों के हवाई किरायों में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’

First Published - December 25, 2025 | 6:35 AM IST

संबंधित पोस्ट