facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Ola Electric ने 69,999 रुपये से शुरू होने वाले नए S1 X स्कूटरों की डिलीवरी शुरू की

Ola Electric ने हाल ही में अपने S1, S1 Pro, S1 Air और S1 X+ स्कूटरों की कीमतों में भी संशोधन किया है।

Last Updated- May 10, 2024 | 10:53 PM IST
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी का घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया Ola Electric Q1 Results: Loss of electric scooter manufacturing company increases to Rs 347 crore

ओला इलेक्ट्रिक ने देश के कई शहरों में अपने नए एस1 एक्स स्कूटरों की डिलिवरी शुरू करने की घोषणा की है। तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन – 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलोवाट में पेश एस1 एक्स विभिन्न रेंज की जरूरतें पूरी करता है और 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ व्यापक ग्राहक बाजार में कंपनी की पैठ सुनिश्चित करता है।

कंपनी ने कहा है कि किफायती कीमतों के साथ साथ 8 साल/80,000 किलोमीटर एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी (बगैर अतिरिक्त खर्च के) ने एस1 एक्स को आकर्षक ईवी बना दिया है। ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज में मुख्य विपणन अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ‘एस1 एक्स के साथ हमने ऊंची लागत की समस्या को दूर किया है। बड़े ग्राहक बाजार में उतरने से हमें अपने लक्षित ग्राहक आधार का दायरा बढ़ाने, मौजूदा और संभावित दोपहिया उपयोगकर्ताओं को ईवी से जोड़ने में मदद मिलेगी।’

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में अपने एस1 एक्स पोर्टफोलियो के लिए नई कीमतों की घोषणा की है। तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन (2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलोवाट) में मौजूद इस स्कूटर की कीमत 69,999 रुपये (शुरुआती), 84,999 रुपये और 99,999 रुपये है। कंपनी ने एस1 प्रो, एस1 एयर और एस1 एक्स+ की कीमतें संशोधित कर 1,29,999 रुपये, 1,04,999 रुपये और 84,999 रुपये कर दी हैं। एस1 एक्स रेंज के साथ अनुरोध पर फिजीकल चाबी भी मिलती है।

First Published - May 10, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट