facebookmetapixel
BlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

Mercedes-Benz के लिए भारत अगले तीन साल में टॉप 3 विदेशी बाजारों में होगा!

Mercedes-Benz: जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और तुर्की के बाद भारत वर्तमान में जर्मनी की इस कार विनिर्माता का पांचवां सबसे बड़ा विदेशी बाजार है।

Last Updated- March 05, 2024 | 11:09 PM IST
Mercedes-Benz vehicles will become expensive from the new year, prices will increase by up to 3% नए साल से महंगी हो जाएंगी Mercedes-Benz की गाड़िया, कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी

मर्सिडीज-बेंज को उम्मीद है कि भारत अगले तीन साल में उसके शीर्ष तीन विदेशी बाजारों में से शुमार होगा क्योंकि देश में लक्जरी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। कंपनी की रीजन ओवरसीज प्रमुख सैग्री सार्डियन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और तुर्की के बाद भारत वर्तमान में जर्मनी की इस कार विनिर्माता का पांचवां सबसे बड़ा विदेशी बाजार है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत में लक्जरी कार बाजार 2030 तक 1,00,000 की वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार कर सकता है, बशर्ते ग्राहकों की पसंद के अनुसार सही उत्पाद पेश किए जाएं, खास तौर पर तेल-गैस इंजन वाली कारों से ई-कारों की दिशा में बदलाव को ध्यान में रखते हुए। पिछले साल भारत में करीब 47,000 लग्जरी कारें बिकीं थीं।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा ‘हमें निश्चित रूप से लक्जरी श्रेणी के लिए संभावनाएं दिख रही हैं। हम सालाना आधार पर दो अंक की वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह प्रवृत्ति साल 2024 और उसके बाद भी जारी रहेगी। तो भारत के लिए संभावनाएं और हम यहां बाजार में जो पेश कर सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है। बेशक आपको बहुत अधिक लचीलापन और रणनीतिक धैर्य रखने की जरूरत है।’

देश में लक्जरी कार बाजार का नेतृत्व करने वाली जर्मनी की इस कार विनिर्माता ने साल 2023 में पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 17,408 गाड़ियों बेची थीं। साल 2022 में कंपनी ने सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 15,822 गाड़ियां बेची थीं।

First Published - March 5, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट