facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Mercedes-Benz के लिए भारत अगले तीन साल में टॉप 3 विदेशी बाजारों में होगा!

Mercedes-Benz: जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और तुर्की के बाद भारत वर्तमान में जर्मनी की इस कार विनिर्माता का पांचवां सबसे बड़ा विदेशी बाजार है।

Last Updated- March 05, 2024 | 11:09 PM IST
Mercedes-Benz vehicles will become expensive from the new year, prices will increase by up to 3% नए साल से महंगी हो जाएंगी Mercedes-Benz की गाड़िया, कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी

मर्सिडीज-बेंज को उम्मीद है कि भारत अगले तीन साल में उसके शीर्ष तीन विदेशी बाजारों में से शुमार होगा क्योंकि देश में लक्जरी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। कंपनी की रीजन ओवरसीज प्रमुख सैग्री सार्डियन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और तुर्की के बाद भारत वर्तमान में जर्मनी की इस कार विनिर्माता का पांचवां सबसे बड़ा विदेशी बाजार है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत में लक्जरी कार बाजार 2030 तक 1,00,000 की वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार कर सकता है, बशर्ते ग्राहकों की पसंद के अनुसार सही उत्पाद पेश किए जाएं, खास तौर पर तेल-गैस इंजन वाली कारों से ई-कारों की दिशा में बदलाव को ध्यान में रखते हुए। पिछले साल भारत में करीब 47,000 लग्जरी कारें बिकीं थीं।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा ‘हमें निश्चित रूप से लक्जरी श्रेणी के लिए संभावनाएं दिख रही हैं। हम सालाना आधार पर दो अंक की वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह प्रवृत्ति साल 2024 और उसके बाद भी जारी रहेगी। तो भारत के लिए संभावनाएं और हम यहां बाजार में जो पेश कर सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है। बेशक आपको बहुत अधिक लचीलापन और रणनीतिक धैर्य रखने की जरूरत है।’

देश में लक्जरी कार बाजार का नेतृत्व करने वाली जर्मनी की इस कार विनिर्माता ने साल 2023 में पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 17,408 गाड़ियों बेची थीं। साल 2022 में कंपनी ने सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 15,822 गाड़ियां बेची थीं।

First Published - March 5, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट