facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजार में भी हल्की तेजी; जानें कैसी रहेगी आज बाजार की चाल₹50,000 से कम सैलरी वालों के लिए 50/30/20 मनी रूल, एक्सपर्ट ने समझाया आसान फॉर्मूलाStocks To Watch Today: Federal Bank, Rail Vikas Nigam से लेकर Belrise तक, 24 दिसंबर को इन कंपनियों के शेयरों में दिखेगी हलचलरुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्य

जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई- FADA

जनवरी के दौरान देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 6.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो पिछले महीने कारोबार में गिरावट के बाद ‘औसत रूप से सकारात्मक’ संकेत है। 

Last Updated- February 06, 2025 | 10:19 PM IST
GST reforms impact on Auto sector stocks

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछले महीने 22.9 लाख वाहन बेचे गए जबकि जनवरी 2024 में 21.5 लाख वाहन बेचे गए थे। दिसंबर 2024 की बिक्री के मुकाबले इसमें 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सभी श्रेणियों ने साल की अच्छी शुरुआत की। दोपहिया, तिपहिया, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में क्रमशः 4 प्रतिशत, 6.8 प्रतिशत, 5 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

फाडा के अध्यक्ष सीएस विघ्नेश्वर ने कहा, ‘इस महीने के दौरान बिक्री में वृद्धि आंशिक रूप से दिसंबर में कुछ बिक्री टलने के कारण हुई। लिहाजा, उस महीने में गिरावट आई।’
जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 15.53 प्रतिशत और दिसंबर की तुलना में 58.77 प्रतिशत (दिसंबर की कुछ खरीद जनवरी में दर्ज की गई थी, ताकि ‘साल 2025 के मॉडल’ का फायदा मिल सके) की वृद्धि हुई। बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने जनवरी के दौरान बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए वाहनों की खुदरा बिक्री में इस इजाफे की अगुआई की। ह्युंडै मोटर इंडिया में 13 प्रतिशत और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टाटा मोटर्स में 0.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई।

विघ्नेश्वर ने कहा, ‘शहरी बाजार 60.8 प्रतिशत से बढ़कर 61.8 प्रतिशत हो गया। लेकिन वास्तव में ग्रामीण क्षेत्र में सालाना आधार पर 18.57 प्रतिशत की ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है जबकि शहरी क्षेत्र में यह 13.72 प्रतिशत रही। कई डीलरों ने मांग में सुधार देखा। लेकिन पिछले साल की भारी छूट की ओर भी इशारा किया जिससे पुराने मॉडलों को बेचने और पंजीकरण स्थानांतरित करने में मदद मिली। वाहनों के बिना बिके स्टॉक में सुधार हुआ है और यह लगभग पांच दिन घटकर 50 से 55 दिन का रह गया है जो आपूर्ति-मांग संतुलन में सुधार का संकेत है।’

जनवरी में दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 4.15 प्रतिशत और दिसंबर की तुलना में 27.39 प्रतिशत बढ़ी। जनवरी में दोपहिया वाहनों की बिक्री में शहरी बाजारों की हिस्सेदारी 43.7 प्रतिशत रही जो दिसंबर में 41.6 प्रतिशत थी। शहरी बिक्री पिछले साल की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों से आगे रही और इसमें 4.54 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई।
डीलरों ने कहा कि नए मॉडलों की शुरुआत, शादी​-वि​वाह के सीजन की मांग और बेहतर वित्तीय सहायता ने दोपहिया वाहनों को मदद की। हालांकि फाडा के अनुसार ब्याज दरों, ग्रामीण इलाकों में नकदी की चुनौतियों और बाजार की अनिश्चितता के संबंध में चिंताएं अब भी बरकरार हैं।

जनवरी में वा​णि​ज्यिक वाहनों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 8.22 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है और इसमें दिसंबर के मुकाबले 38.04 प्रतिशत की उछाल आई। इस दौरान शहरी बाजार की हिस्सेदारी सालाना आधार पर 50.1 प्रतिशत से सुधरकर 51.2 प्रतिशत हो गई तथा ग्रामीण वृद्धि से आगे निकल गई।

First Published - February 6, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट