facebookmetapixel
Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयानडेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी परनीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री, नई मंत्रिपरिषद में बड़े सरप्राइजराष्ट्रपति के लिए तय नहीं कर सकते समयसीमा: सुप्रीम कोर्ट

Asian Games 2023: पहली बार भारत को मिला बैडमिंटन का गोल्ड मेडल, सात्विकसाईराज -चिराग ने रचा इतिहास

Asian Games 2023 में बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही भारत की झोली में 26वां गोल्ड आ गया और देश के नाम कुल पदकों की संख्या 101 हो गई।

Last Updated- October 07, 2023 | 4:06 PM IST
Asian Games 2023: Indian duo Satwik-Chirag wins historic doubles gold

भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने Asian Games 2023 की पुरुष युगल बैडमिंटन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। पुरुष युगल में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए कोरियाई जोड़ी चोई सोलग्‍यू और किम वोन्‍हो को 21-18, 21-16 से हराकर गोल्ड मेडल भारत के नाम कर दिया।

एशियन गेम में बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही भारत की झोली में 26वां गोल्ड मेडल आ गया और देश के नाम कुल पदकों की संख्या 101 हो गई। दिलचस्प बात यह है कि यह मेडल एशियाई खेलों में भारत का पहला बैडमिंटन गोल्ड मेडल है, चाहे वह सिंगल या डबल्स प्रतिस्पर्धा रही हो या फिर इंडिविजुअल या टीम की, भारत ने अभी तक किसी भी एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल नहीं जीता था।

Also Read: Asian Games 2023: भारत को महिला कबड्डी में गोल्ड, 100 पदक पूरे; PM मोदी ने कहा- 10 अक्टूबर को करेंगे स्वागत

57 मिनट तक चला गेम

भारतीय जोड़ी ने कई बार वापसी करते हुए पहला गेम 29 मिनट में जीता । दूसरे गेम में उन्होंने विरोधी टीम पर दबाव बनाते हुए 57 मिनट में जीत दर्ज की । एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सात्विक और चिराग की पहली भारतीय जोड़ी है ।

मलेशियाई विश्व चौंपियन को हराया था भारतीय खिलाड़ियों ने

इस साल मार्च में एशियाई चैम्पियनशिप में 58 साल बाद भारत को पदक दिलाने वाले सात्विक और चिराग ने भारत को 41 साल बाद एशियाई खेलों में पदक दिलाया है । लेरॉय डिसूजा और प्रदीप गंधे ने 1982 में कांस्य पदक जीता था ।

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सात्विक और चिराग की पहली भारतीय जोड़ी है । उन्होंने सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन आरोन चिया और सोह वूइ यिक को हराया था । एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने पुरूष युगल स्वर्ण, टीम रजत और पुरूष एकल कांस्य जीता । जकार्ता में भारत ने एक रजत और एक कांस्य जीता था।

आज की जीत के साथ सात्विक और चिराग BWF वर्ल्ड  रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे

गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक जीत के साथ सात्विक और चिराग BWF वर्ल्ड  रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे । उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, 2022 थॉमस कप खिताब और 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य जीता था । दोनों एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण, इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस ओपन सुपर 300 भी जीत चुके हैं ।

First Published - October 7, 2023 | 2:21 PM IST

संबंधित पोस्ट