facebookmetapixel
Axis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live Updates: वंदे मातरम् और ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 97 मिनट की परेड… दुनिया ने देखी भारत की शक्तिStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजर

MG Comet की बुकिंग हुई शुरू, 11 हजार देकर करें बुकिंग

Last Updated- May 16, 2023 | 8:02 PM IST
MG Motor launches Comet EV, priced less than Rs 8 lakh

MG Motor इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट (Comet) के लिए 11,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी है। कार की प्राइस लिस्ट इस महीने की शुरुआत में घोषित की गई थी, जो 7.78 लाख से 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। कॉमेट की डिलीवरी इस महीने शुरू होगी।

MG कॉमेट में 3 साल/1 लाख किमी की वारंटी है और इसकी IP67-रेटेड बैटरी पर 8 साल/1.2 लाख किमी की वारंटी मिलती है। इसके अलावा, एमजी तीन साल की रोडसाइड असिस्टेंस और तीन फ्री सर्विस भी देगी। यह सब एमजी ई-शील्ड सेवा का हिस्सा है। इसके अलावा, MG ने यह भी घोषणा की कि वारंटी और सर्विस के लिए 80 से ज्यादा पैकेज उपलब्ध हैं जो 5,000 रुपये से शुरू होते हैं।

कॉमेट 17.3kWh की बैटरी से लैस है। इस बैटरी को Tata Autocomp से लिया गया है और इसकी ARAI-प्रमाणित रेंज 230km है। MG द्वारा प्रदान किए गए ऑनबोर्ड 3.3kW चार्जर का उपयोग करके बैटरी को सात घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है। फ्रंट एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 42hp और 110Nm का टार्क पैदा करता है। एमजी का दावा है कि कॉमेट की रनिंग कॉस्ट 519 रुपये प्रति माह है।

सामने की तरफ, कॉमेट में दो विंग मिरर को जोड़ने वाली क्रोम स्ट्रिप के साथ एक पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार मिलती है। कॉमेट का एक और एलिमेंट पीछे के यात्रियों के लिए वर्टिकल खिड़की है, साथ ही पीछे एक पूर्ण-चौड़ाई वाला लाइट बार भी मिलता है। इसके 12 इंच के पहिए वर्तमान में बाजार में बिकने किसी भी वाहन के पहियों से छोटे हैं।

एमजी ने कॉमेट के चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट लाइट बार के नीचे रखा है। धूमकेतु पांच रंगों में उपलब्ध है जिसमें कई ग्राफिक्स पैकेज हैं, जिन्हें स्टिकर स्टाइल और लिट पैकेज में बांटा गया है।

बेस पेस ट्रिम के अलावा, कॉमेट में डुअल-टोन व्हाइट और ग्रे इंटीरियर मिलता है। फ्रंट और सेंटर दो 10.25-इंच डिस्प्ले हैं जिनमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। धूमकेतु में दो सामने की सीटों के बीच एक रोटरी ड्राइव चयनकर्ता भी है।

फीचर्स की बात करें, कॉमेट को वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, मैनुअल एसी नियंत्रण, कीलेस एंट्री और बहुत कुछ मिलता है। सुरक्षा फीचर्स में ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रिवर्स कैमरा और सेंसर के साथ-साथ डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं।

MG कॉमेट, टाटा टियागो ईवी (8.69 लाख-12.04 लाख रुपये) और सिट्रोएन eC3 (11.50 लाख-12.04 लाख रुपये) को टक्कर देती है।

First Published - May 16, 2023 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट