facebookmetapixel
सस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगाया

आईएनएस चिल्का में 28 मार्च को आयोजित की जाएगी अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड

Last Updated- March 26, 2023 | 8:29 AM IST
अग्निपथ योजना और सैन्य सुधार पर होगा जोर, Modi 3.0: Emphasis will be on Agneepath scheme and military reforms

अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड 28 मार्च को आईएनएस चिल्का में आयोजित की जाएगी। नौसेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि परंपरागत रूप से, पासिंग आउट परेड (पीओपी) सुबह के समय आयोजित की जाती है। हालांकि, इस ऐतिहासिक पीओपी को भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास में पहली बार सूर्यास्त के बाद आयोजित किया जाएगा।

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार मुख्य अतिथि तथा पीओपी के समीक्षा अधिकारी होंगे। पीओपी ओडिशा के चिल्का में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले करीब 2,600 अग्निवीरों के प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है। इनमें 273 महिला अग्निवीर शामिल हैं।

नौसेना ने एक बयान में कहा, “28 मार्च को आईएनएस चिल्का में अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) होनी है।” नौसेना ने कहा कि सफल प्रशिक्षुओं को उनके समुद्री प्रशिक्षण के लिए सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि अग्निवीरों के इस पहले बैच में वे अग्निवीर (पुरुष और महिलाएं) भी शामिल हैं, जो इस साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना के गणतंत्र दिवस परेड दल का हिस्सा थे।

उल्लेखनीय है कि 14 जून, 2022 को रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत भर्ती होने वालों को अग्निवीर का नाम दिया गया।

First Published - March 26, 2023 | 8:29 AM IST

संबंधित पोस्ट