facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

टीके की खरीद, सहयोग पर चर्चा

Last Updated- December 15, 2022 | 3:30 AM IST

कोरोना के टीके के लिए गठित विशेषज्ञ समूह ने बुधवार को एक प्रेस बयान जारी करते हुए सभी राज्यों को टीका खरीद के लिए अलग-अलग रास्तों पर न चलने की सलाह दी। समूह ने न केवल भारत में बल्कि कम एवं मध्यम आय वाले देशों में भी जल्द से जल्द टीका पहुंचाने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ भारतीय बातचीत पर भी चर्चा की।
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल की अध्यक्षता वाले समूह ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण के साथ मिलकर कोरोना के टीके की खरीद के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों पर विचार-विमर्श किया और वित्त पोषण के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। समूह द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘टीके की एकसमान तथा पारदर्शी तरीके से डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित विकल्पों पर योजना बनाने तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर रणनीति तैयार की गई।’
समिति ने पारदर्शी सूचना तथा जागरूकता अभियानों के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर टीके की सुरक्षा के साथ साथ निगरानी एवं रणनीति से जुड़े मुद्दों को भी उठाया। विशेषज्ञ समूह ने आखिरी छोर तक टीके का वितरण सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ टीकाकरण प्रक्रिया पर नजर रखने और टीके के प्रबंधन एवं वितरण तंत्र के लिए एक डिजिटल बुनियादी ढांचे के विकसित करने पर भी चर्चा की। समूह ने देश के लिए कोविड-19 टीका बनाने वालों के चयन से संबंधित निर्देशों के लिए व्यापक मापदंडों पर विचार किया और उसी के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की स्थायी तकनीकी उप-समिति से सुझाव मांगे।

कोरोना : घटनाक्रम
► केंद्रीय मंत्री श्रीपद वाई नायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए
► कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वह इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
► महाराष्ट्र सरकार ने कोविड जांच की दर 300 रुपये घटाकर 1,900 से 2,500 रुपये की
► मुंबई में गणेश चतुर्थी के त्योहार के दौरान शहर के बीच पर मूर्ति विर्सजन पर कोई रोक नहीं होगी
► दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,113 नए मामले आए, जिससे कुल संख्या 1.48 लाख से ज्यादा हो गई
► उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,583 नए मामले सामने आए जबकि 54 और मरीजों की मौत होने से बुधवार को मृतक संख्या बढ़कर 2,230 हो गई
► कोरोनावायरस के टीके के आने में अभी कई महीने लगने के बीच कंपनियां अब ऐसी दवा के परीक्षण में जुट गईं हैं जो इस वायरस को नष्ट करने के लिए एंटीबॉडी बनाएंगी

First Published - August 12, 2020 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट