facebookmetapixel
डिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंटIndia Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्माना

दिवाली पर भी जगमगा नहीं सका दोपहिया बाजार

Last Updated- December 08, 2022 | 2:00 AM IST

मंदी और ऊंची ब्याज दर के कारण इस बार की दिवाली मोटरसाइकिल विक्रेताओं के लिए अमावस की रात ही रही।


मोटरसाइकिलों की बिक्री में आई कमी के कारण दिवाली की जगमग भी उनके कारोबार को रोशन नहीं कर पाई। पिछली दिवाली के मुकाबले इस बार दिल्ली, मुंबई और पुणे में हुई मोटरसाइकिलों की बिक्री में 30-50 फीसदी की गिरावट आई है।

डीलर इसी दौरान साल भर में होने वाली कुल बिक्री की 13-15 फीसदी बिक्री करते हैं। खास तौर पर उत्तर और पूर्व के राज्यों में दीवाली पर वाहन खरीदना काफी शुभ माना जाता है। जबकि दक्षिण भारत में पोंगल के दौरान खरीदारी करना शुभ माना जाता है।

नई दिल्ली में गणपति ऑटो डील के मालिक संदीप गुप्ता ने कहा, ‘पिछले साल जहां हमने दीवाली के समय 140 मोटरसाइकिलें बेची थीं, वहीं इस साल हम सिर्फ 65 मोटरसाइकिलें ही बेच पाए हैं। इसमें से दिवाली वाले दिन ही 20 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी।’

ब्याज ने मारा

कुछ ऐसी ही कहानी मुंबई के सायन में व्हील्ज ऑटोमेटिव के इमरान खान भी बताते हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल 35 फीसदी कम बिक्री हुई है। डीलर बाजार में तरलता की कमी को बिक्री में गिरावट के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं।

जितने भी डीलरों से बिजनेस स्टैंडर्ड ने बातचीत की उनका यही कहना था कि मोटरसाइकिलों की खरीद ज्यादातर नगद भुगतान के जरिए ही होती थी। विश्लेषकों के मुताबिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में आने वाली कमी का सबसे बड़ा कारण है आईसीआईसीआई, सिटीबैंक और बाकी गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों का इस क्षेत्र को ऋण मुहैया कराने से पीछे हट जाना।

दरअसल, डिफॉल्टरों की बढ़ती संख्या के कारण वित्तीय संस्थानों को ऐसा करना पड़ा। फिलहाल दोपहिया वाहनों के लिए ऋण लेने पर 18-22 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना पड़ता है। यह दोपहिया वाहनों के लिए अभी तक की सबसे ऊंची ब्याज दर है।

हो रहा इंतजार

काइनेटिक मोटर्स के उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग) राहुल भटनागर ने बताया, ‘फाइनैंस मुहैया कराने वाली कंपनियों के पीछे हटने के कारण लोग भी अब दोपहिया वाहनों की खरीद ब्याज दर के कम होने तक टाल रहे हैं। ग्राहक इस समय इंतजार और देखो की रणनीति अपना रहे हैं।’

दोपहिया वाहनों के डीलरों के मुताबिक बाजार में आई गिरावट भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। मुंबई के एक डीलर ने बताया, ‘स्टॉक बाजार में 50 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई हुई है। लोगों के पास खर्च करने के लिए रकम नहीं है। इसीलिए मोटरसाइकिलों की बिक्री में गिरावट आई है।

नवंबर से दिसंबर के दौरान इस उद्योग में ऐसे ही बिक्री का सूखा रहता है। इसीलिए अब सभी दोपहिया वाहन कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए ग्रामीण बाजारों पर नजर गढ़ा रही हैं। टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एच एस गोइंडी ने बताया, ‘कटाई का सीजन अभी शुरू हुआ है। इसीलिए हमारा ध्यान इस बाजार पर भी है।’

First Published - October 30, 2008 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट