अमोघ देसाई के आलवा गोवा की ओर से स्वपनिल असनोदकर :57: ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
असम ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे। गोवा की टीम अब सिर्फ 57 रन से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।
इससे पहले गोवा की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज हर्षद गादेकर ने 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
असम की तरफ से जमालुद्दीन सैयद मोहम्मद ने शतक जड़ते हुए नाबाद 106 रन की पारी खेली।