काठमांडो, 28 नवंबर :भाषा: नेपाल के चुनाव में करारी शिकस्त का सामना कर रहे माओवादियों और 13 अन्य असंतुष्ट राजनीतिक पार्टियों ने 19 नवंबर के चुनाव में कथित अनियमितता की चुनाव आयोग से आज जांच की मांग की।
आयोग को सौंपे एक ग्यापन में माओवादी प्रमुख प्रचंड ने कहा कि चुनाव आयोग का यह सुझाव कि संविधान सभा अदालत चुनाव अनियमितताओं का निपटारा करेगी, स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा, मैं चुनाव आयोग से अपने मामले को हल्के में नहीं लेने का अनुरोध करता हूं।
काठमांडो में एक सीट पर करारी शिकस्त मिलने के बाद प्रचंड दक्षिणी नेपाल में सिरहा की एक सीट से सिर्फ 900 वोटों के अंतर से विजयी हो गए। वहीं, प्रचंड की बेटी रेणु दहल भी हार गई।
चुनाव आयुक्त दोलाख बहौर गुरूंग के हवाले से रिपब्लिका न्यूजपोर्टल ने कहा है, हमने उनसे :असंतुष्ट पार्टियों :कहा है कि यदि कोई चुनाव के नतीजों से संतुष्ट नहीं है तो वह संविधान सभा अदालत का रूख कर सकता है।
भाषा