कॉरपोरेट जगत को नहीं बनाया जाना चाहिए निशाना, भरोसा ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगामॉनिटरी ट्रांसमिशन का नया तरीका: उधारी में सफलता का रोडमैपEditorial: नए जीएसटी से बीमा, खाद्य वस्तुएं और वाहन होंगे सस्ते; अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तारGST सुधार से ऑटो सेक्टर में नई रफ्तार, छोटी कार और टू-व्हीलर की बिक्री में उछाल की उम्मीदGST सुधार से अर्थव्यवस्था को लाभ, तंबाकू और सिगरेट जैसी अहितकर वस्तुओं पर 40% से ज्यादा टैक्स: CBICमार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन पर प्रस्ताव में संशोधन! सेबी का फोकस — एक्सचेंजों में शक्ति संतुलन बनाए रखने परGST सुधारों से रियल्टी फर्में उत्साहित, मकानों की कीमतों में गिरावट और मांग बढ़ने की संभावनाGST Rate Cut: जीएसटी घटने से फायदे में रहेंगी सीमेंट कंपनियां, ग्राहकों को मिल सकता है लाभGST Rate Cut: डायग्नोस्टिक टेस्ट की कीमतों में बदलाव नहीं, कंपनियों की स्ट्रैटेजी में फर्कGST Rate Cut: मरीजों को फायदा, फार्मा कंपनियों पर मार्जिन दबाव संभव
अन्य समाचार नेपाल के माओवादियों ने 19 नवंबर के चुनाव में अनियमितता की जांच की मांग की
'

नेपाल के माओवादियों ने 19 नवंबर के चुनाव में अनियमितता की जांच की मांग की

PTI

- November,28 2013 8:03 PM IST

काठमांडो, 28 नवंबर :भाषा: नेपाल के चुनाव में करारी शिकस्त का सामना कर रहे माओवादियों और 13 अन्य असंतुष्ट राजनीतिक पार्टियों ने 19 नवंबर के चुनाव में कथित अनियमितता की चुनाव आयोग से आज जांच की मांग की।

आयोग को सौंपे एक ग्यापन में माओवादी प्रमुख प्रचंड ने कहा कि चुनाव आयोग का यह सुझाव कि संविधान सभा अदालत चुनाव अनियमितताओं का निपटारा करेगी, स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं चुनाव आयोग से अपने मामले को हल्के में नहीं लेने का अनुरोध करता हूं।

काठमांडो में एक सीट पर करारी शिकस्त मिलने के बाद प्रचंड दक्षिणी नेपाल में सिरहा की एक सीट से सिर्फ 900 वोटों के अंतर से विजयी हो गए। वहीं, प्रचंड की बेटी रेणु दहल भी हार गई।

चुनाव आयुक्त दोलाख बहौर गुरूंग के हवाले से रिपब्लिका न्यूजपोर्टल ने कहा है, हमने उनसे :असंतुष्ट पार्टियों :कहा है कि यदि कोई चुनाव के नतीजों से संतुष्ट नहीं है तो वह संविधान सभा अदालत का रूख कर सकता है।

भाषा

संबंधित पोस्ट