न्यायमूर्ति निशिता म्हात्रे और न्यायमूर्ति इंद्रजीत चटर्जी की पीठ ने सुनवाई तीन दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी और राज्य सरकार एवं चौधरी को उस समय तक हलफनामे दाखिल करने के निर्देश दिये।
पीठ को सूचित किया गया कि अग्रिम जमानत के लिए चौधरी की याचिका बहरामपुर जिला अदालत में लंबित है और इस पर 28 नवंबर को सुनवाई होनी है। इसके बाद पीठ ने सुनवाई स्थगित कर दी।
मंत्री को अभी बहरामपुर अदालत से अंतरिम जमानत मिली हुयी है।
बहरामपुर सीट से सांसद चौधरी तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक की हत्या के सिलसिले में आरोपी हैं।
भाषा
11212138 दि
नननन