पुलिस उपाधीक्षक आरएल निरंजन ने बताया कि गंगावली के राजपाल की मौत 5 वर्ष पहले हो चुकी थी। गांव मैं उसकी पत्नी गीता :48:, बेटे पंकज :22: एवं बेटी सीमा :20: रहते थे, जबकि छोटा बेटा चेन्नई में पढता है।
पंकज को अपनी बहन के चरित्र पर संदेह था और रात में बहन के देर से वापस आने पर ईंट से प्रहार करता रहा। इस बीच मां ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो पंकज ने मां पर भी ईट से प्रहार किये जिससे मां एवं बेटी दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।