नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो एनईआरपीएफ संयोजक होंगे जबकि असम गण परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार महंत इसके मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी संभालेंगे।
रियो ने कहा कि यह :मोर्चा: राजनीतिक दल है। यह क्षेत्रीय दलों का परिसंघ है। हम संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर चर्चा करेंगे।
एनपीएफ और एजीपी के अलावा, इस मोर्चे के अन्य सदस्य हिल्स स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी, मेघालय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, मणिपुर पीपुल्स पार्टी, मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी, मणिपुर डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट, इंडिजिनस पीपुल्स फं्रट आफ त्रिपुरा, पीपुल्स पार्टी आफ अरूणाचल और मिजो नेशनल फ्रंट हैं।
भाषा