HCLTech Q3FY26 Results: मुनाफा 11.2% बढ़कर ₹4,076 करोड़, रेवेन्यू भी बढ़ा, ₹12 के डिविडेंड का ऐलानमहाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के चलते BSE और NSE 15 जनवरी को पूरी तरह बंद रहेंगेसोने-चांदी में निवेश का सुनहरा मौका, Bandhan MF ने उतारे गोल्ड और सिल्वर ETF FoF; ₹100 से SIP शुरू5700% का तगड़ा डिविडेंड! TATA Group की कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेदिसंबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई 1.66% पर पहुंची, सब्जियां, दालें व मसालों की बढ़ी कीमतें बनी वजहक्या आपके क्रेडिट रिपोर्ट में ‘SMA’ दिख रहा है? समझें ये चेतावनी क्या है और स्कोर कितना गिर सकता हैShriram AMC ने लॉन्च किया नया मनी मार्केट फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; जानें क्या है इस फंड की खासियतTCS Q3FY26 Results: Q3 में मुनाफा 14% गिरकर ₹10,657 करोड़ पर पहुंचा, पर आमदनी में 5% की बढ़ोतरीBudget 2026: रेल इंफ्रा, EPC कंपनियों को मिल सकती है सौगात; RVNL, IRFC, RITES, IRCON जैसे चुनिंदा स्टॉक्स पर रखें नजरडोमिनोज से लेकर टाइटन तक: सुस्ती के दौर में भी ये 6 शेयर बने ब्रोकरेज की पहली पसंद
अन्य समाचार मजदूरी बढ़ने से उच्च मुद्रास्फीति का उतना असर नहीं: गोकर्ण
'

मजदूरी बढ़ने से उच्च मुद्रास्फीति का उतना असर नहीं: गोकर्ण

PTI

- December,09 2012 6:23 PM IST

मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिये रिजर्व बैंक मार्च 2010 से लेकर 13 बाद नीतिगत ब्याज दरों में वृद्धि की। हालांकि यह अभी केंद्रीय बैंक के 5 प्रतिशत के सामान्य स्तर से उंचा है।

गोकर्ण से सवालिया लहजे में कहा, उच्च मुद्रास्फीति के कारण उस प्रकार की अशांति क्यों नहीं हो रही है जैसा कि पूर्व में हुआ था? उन्होंने कहा, इसका कारण यह हो सकता है कि गांवों में लोगों की मजदूरी पिछले पांच साल से करीब 20 प्रतिशत सालाना बढ़ रही है।

सप्ताहांत प्रबंधन से जुड़े कार्यक्रम में गोकर्ण ने कहा, उच्च मुद्रास्फीति खासकर खाद्य वस्तुओं की उंची कीमत के कारण पिछले 50-60 साल में जो अशांति हुई, उस प्रकार की स्थिति हाल-फिलहाल देखने को नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि श्रम बाजार में निचले स्तर पर जो मजदूरी है, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है जिससे जीवन-स्तर की लागत बढ़ रही है।

रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति विभाग के प्रमुख गोकर्ण ने कहा, इसका मतलब है कि उच्च मुद्रास्फीति के बावजूद लोग वास्तव में यह महसूस कर रहे हैं कि उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।

सकल मुद्रास्फीति अक्तूबर महीने में 7.45 प्रतिशत रही।

रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

भाषा

संबंधित पोस्ट