वैग्यानिकों ने भारत पाकिस्तान के शुष्क क्षेत्रों से एक ऐसे पौधे की खोज की है जो कैंसर की कोशिकाओं का खात्मा कर सकता है । अच्छी बात यह है कि कीमोथेरेपी की तरह इससे शरीर पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं होगा ।
डेली मेल के अनुसार, पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों की वैसी महिलाएं जिन्हें स्तन कैंसर है वे इस पौधे से बनी चाय पीती हैं । इस पौधे को वर्जिन्स मैंटल के नाम से भी जाना जाता है ।
बर्मिंघम में एस्टन यूनिवर्सिटी और डूडली के रसेल्स हॉल हॉस्पीटल के शोधकर्ताओं ने पाया कि इस पौधे में कैंसररोधी तत्व हैं जो कैंसर कोशिकाओं के प्रसार को रोकने के लिए कार्य करते हैं ।
प्रयोगशाला में किए गए परीक्षण से यह पता चला कि यह कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को पांच घंटे के अंदर रोकना शुरू कर देता है और 24 घंटे के अंदर इन कोशिकाओं को मरने पर विवश कर देता है ।
इस पौधे का जैविक नाम फैगोनिया क्रेटिका है और यह भारत, पाकिस्तान, अफ्रीका और यूरोप के मरूस्थलीय और शुष्क भागों में पाया जाता है ।
नननन