लंदन, 8 जुलाई : भाषा : एक अध्ययन में दावा किया गया है कि छोटे स्तनपायियों पर विटामिनों का नकारात्मक असर होता है। इस अध्ययन ने विटामिनों के लाभ पर संदेह पैदा हो गया है।
जैवविग्यानियों ने पाया है कि विटामिन सी और विटामिन ई चूहों और इस प्रजाति के अन्य जीवों के जीवनकाल को कम कर देते हैं जिससे विटामिनों के लाभ पर सवाल खड़े गये हैं।
पत्रिका बायोलाजी लेटर्स में छपे अध्ययन में ग्लास्गो विश्वविद्यालय का अनुसंधान शामिल है।
दल ने चूहों को दो वर्ष की उम्र से गर्म या सर्द परिस्थितियों में प्रचुर विटामिन सी या विटामिन ई वाला भोजन दिया और इस समूह के जीवनकाल की तुलना नियमित भेाजन प्राप्त करने वाले चूहों से किया।
भाषा
 
                   
                   
                   
                   
                  