माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रशासनिक न्यायाधीश राजेश कुमार बदले कलेवर में जिला जज भवन का लोकार्पण के पश्चात यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इस रूप में यह संभवत: विश्व का अकेला न्यायिक भवन है , जहां पहले जिला स्तर की मुख्य अदालत , फिर माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अदालत और उसके बाद पुन: जिला न्यायाधीश द्वारा कार्य किया जा रहा है । यह आगरा के लिए एक गौरवपूर्ण महत्व है ।
उन्होंने समस्त अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि समस्याओं के निवारण हेतु गम्भीरता से विचार करें और आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए आत्मचिंतन करें ।
प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने कहा कि दिसम्ब्र 1910 में उत्तर प्रदेश शासन के निवेदन पर माननीय उच्च न्यायालय ने प्रदेश के नौ न्याय भवनों को हेरिटेज बिल्डिंग घोषित किया गया, उस सूची में इस भवन का नाम पहले स्थान पर है, उसी के क्रम में भवन का पुनरोद्धार किया गया है ।