facebookmetapixel
चीन को खटक रही भारत की EV और बैटरी सब्सिडी, WTO में दर्ज कराई शिकायतAxis Bank Q2FY26 Result: मुनाफा 26% घटकर ₹5,090 करोड़ पर आया, NII 2% बढ़ीSMC Global का नया NCD इश्यू: मिल रहा 10% तक का फिक्स्ड ब्याज! जानिए कैसे आप उठा सकते हैं फायदाDiwali Pick: च्वाइस ब्रोकिंग ने चुने 5 सुपरहिट स्टॉक, चेक करें BUY रेंज और टारगेट्ससोना ₹1.26 लाख के पार! कैसे करें असली-नकली की पहचानLIC New Schemes: दिवाली से पहले एलआईसी ने शुरू की दो सबसे किफायती इंश्योरेंस स्कीम; चेक करें डीटेल्सBihar Assembly Elections 2025: जेडीयू ने बजाई चुनावी बिगुल, 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारीEPFO ने बदले नियम: पहले और अब – क्या है नया और कैसे मिलेगा लाभ?Midwest IPO: 450 करोड़ रुपये का आईपीओ, ₹1014- ₹1065 प्राइस बैंड; अप्लाई करना चाहिए या नहीं ?Housing Sale Q3: प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहा हाउसिंग मार्केट, वैल्यू के हिसाब से बिक्री 14% बढ़ी, संख्या में घटी

Diwali Pick: च्वाइस ब्रोकिंग ने चुने 5 सुपरहिट स्टॉक, चेक करें BUY रेंज और टारगेट्स

Nifty और Bank Nifty में बुलिश मूमेंटम, दीवाली के मौके पर इन स्टॉक्स को पोर्टफोलिया में शामिल करने की सलाह, बना सकते हैं निवेशकों के लिए बड़ा मुनाफा

Last Updated- October 15, 2025 | 3:30 PM IST
Diwali Pick

दीवाली 2025 के नजदीक आते ही Nifty ने मजबूत सपोर्ट से उछाल लिया है और फिलहाल साइडवेज ट्रेड कर रहा है। च्वाइस ब्रोकिंग के मुताबिक यह कंसोलिडेशन यानी बाजार का स्थिर होना, लंबे समय के लिए निवेशकों के लिए सही अवसर दे सकता है। चार्ट में देखा गया Cup and Handle पैटर्न भी बुलिश यानी तेजी की संभावना को मजबूत करता है। 24,000–23,800 के आसपास का जो सपोर्ट जोन है, वह 20-day EMA के साथ भी मेल खाता है। यदि बाजार इस स्तर से फिर उछाल लेता है, तो अगली तेजी की शुरुआत हो सकती है।

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह समय हाई क्वालिटी वाले स्टॉक्स को सस्ते दामों पर खरीदने का अच्छा मौका है। धीरे-धीरे या आंशिक निवेश करने से पोर्टफोलियो मजबूत बनेगा और आने वाले बाजार रैली का फायदा उठाया जा सकेगा। अगर Nifty अपने सपोर्ट पर बना रहता है और स्थायी ब्रेकआउट देता है, तो इसकी तेजी आगे बढ़ सकती है और बाकी मार्केट भी इसके साथ तेजी दिखा सकता है। च्वाइस ब्रोकिंग के मुताबिक अगले साल दीवाली तक Nifty का टारगेट 26,500–28,000 रखा जा सकता है।

Also Read: Housing Sale Q3: प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहा हाउसिंग मार्केट, वैल्यू के हिसाब से बिक्री 14% बढ़ी, संख्या में घटी

Bank Nifty में बुलिश मूमेंटम क्यों दिख रहा है?

Bank Nifty ने हाल ही में मजबूत रिकवरी दिखाई है और फिलहाल 56,520 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। 53,500–54,000 का रेजिस्टेंस जोन पार करने के बाद यह जोन अब सपोर्ट बन गया है। Bank Nifty अब 20-वीक, 50-वीक और 200-वीक EMAs के ऊपर है, जो लंबे समय की तेजी का संकेत देता है। वीकली RSI 62.18 पर है, जो न्यूट्रल जोन में है और थोड़ी और कंसोलिडेशन की संभावना दर्शाता है। बैंक निफ्टी 54,000–53,500 के सपोर्ट जोन पर मजबूत है और किसी भी गिरावट को खरीदने का अवसर माना जा सकता है। दीवाली 2026 तक बैंक निफ्टी 60,000–62,500 तक पहुंच सकता है।

दीवाली 2025 के च्वाइस ब्रोकिंग के स्टॉक पिक्स

FEDERALBNK:

च्वाइस ब्रोकिंग के मुताबिक Federal Bank ने पिछले महीनों में मजबूत बेस बनाया है और अब यह 220 के रेजिस्टेंस के पास पहुंच रहा है। 213 रुपये के स्तर पर खरीदने और 207 तक गिरावट पर भी खरीदने का सुझाव दिया गया है। टारगेट 245–255 रुपये है।

CIPLA:

Cipla ने हाल ही में मजबूत रेंज में कंसोलिडेशन दिखाया है और Ascending Triangle पैटर्न बना रहा है। 1545 रुपये के आसपास खरीदने और 1500 तक गिरावट पर और खरीदने का सुझाव है। टारगेट 1770–1850 रुपये रखा गया है।

BDL:

BDL ने वीकली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बनाकर मजबूत ट्रेंड दिखाया है। 1485 रुपये पर खरीदने और 1440 तक गिरावट पर खरीदारी करने का सुझाव है। टारगेट 1700–1785 रुपये है।

ASHOKLEY:

Ashok Leyland ने Rounding Bottom पैटर्न बनाया है, जो तेजी की शुरुआत का संकेत देता है। 135 रुपये पर खरीदने और 131 तक गिरावट पर खरीदने की सलाह है। टारगेट 151–158 रुपये है।

SAIL:

SAIL ने Cup and Handle पैटर्न बनाकर बुलिश सेटअप दिया है। 129 रुपये पर खरीदने और 125 तक गिरावट पर खरीदने की सलाह दी गई है। टारगेट 147–153 रुपये रखा गया है।

च्वाइस ब्रोकिंग के अनुसार ये स्टॉक्स दीवाली 2025 में निवेशकों के लिए अच्छे अवसर दे सकते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो मजबूत करना चाहते हैं।

First Published - October 15, 2025 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट