facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स 575 अंक उछला! दिवाली से पहले बाजार में धमाकाचांदी में निवेश करने से पहले ये 6 गलतियां जरूर जानें, वरनायोगी सरकार का दीवाली गिफ्ट, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी 1.86 करोड़ परिवारों को बांटा मुफ्त गैस सिलेंडरभारत की बेरोजगारी दर सितंबर में बढ़कर 5.2% हुई, ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर पर उभर रहा संकटDiwali Sale: झालरों, लाइट, सजावटी सामानों से यूपी के बाजार गुलजार, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीदअयोध्या दीपोत्सव 2025: श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने शुरू किया स्पेशल टूर पैकेज, ₹1,500 होगा किरायाजवेरी बाजार में बंद हुई चांदी की एडवांस बुकिंग, कीमतें पहली बार ₹2 लाख के पार निकलीEdible Oil Import: त्योहारी मांग से सितंबर में 51% बढ़ा वनस्पति तेल आयात, इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से रिफाइंड तेलों का आयात घटाचीन को खटक रही भारत की EV और बैटरी सब्सिडी, WTO में दर्ज कराई शिकायतAxis Bank Q2FY26 Result: मुनाफा 26% घटकर ₹5,090 करोड़ पर आया, NII 2% बढ़ी

Edible Oil Import: त्योहारी मांग से सितंबर में 51% बढ़ा वनस्पति तेल आयात, इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से रिफाइंड तेलों का आयात घटा

क्रूड पाम तेल और आरबीडी पामोलीन के बीच आयात शुल्क अंतर बढ़ने से पामोलीन तेल का आयात थमा, सितंबर में नहीं हुआ इसका बिल्कुल भी आयात

Last Updated- October 15, 2025 | 5:49 PM IST
Edible oil

Edible Oil Import: त्योहारी मांग के कारण बीते महीनों में वनस्पति तेल आयात में सुधार देखने को मिल रहा है। अगस्त और सितंबर महीने के दौरान इनके आयात में तेजी आई है। अगस्त महीने में चालू तेल वर्ष के किसी भी महीने की तुलना में सबसे अधिक वनस्पति तेल आयात हुआ था, इसके बाद अब सितंबर महीने में भी इन तेलों का आयात तेजी से बढ़ा है। हालांकि चालू तेल वर्ष के पहले 11 महीने के दौरान कुल वनस्पति तेलों (vegetable oil) के आयात में गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच, सोयाबीन तेल के आयात में लगातार इजाफा हो रहा है, जबकि सूरजमुखी तेल का आयात घटा है। आयात शुल्क के दबाव में आरबीडी पामोलीन का आयात रुक गया है।

तेल वर्ष 2024-25 में कितना हुआ वनस्पति तेलों का आयात

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के मुताबिक, तेल वर्ष 2024-25 (नवंबर से अक्टूबर) की नवंबर-सितंबर अवधि के दौरान 143.30 लाख टन वनस्पति तेलों (139.82 लाख टन खाद्य तेल और 3.47 लाख टन गैर खाद्य तेल) का आयात हुआ है, जो पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 147.75 लाख टन वनस्पति तेलों (145.35 खाद्य तेल और 2.39 लाख टन गैर खाद्य तेल) के आयात से 3 फीसदी कम है।

Also Read: चीन को खटक रही भारत की EV और बैटरी सब्सिडी, WTO में दर्ज कराई शिकायत

त्योहारी मांग से अगस्त व सितंबर में बढ़ा वनस्पति तेल आयात

चालू तेल वर्ष के पहले 11 महीने के दौरान कुल वनस्पति तेलों का आयात भले घटा हो, लेकिन अगस्त व सितंबर महीने में त्योहारी मांग के कारण इसके आयात में इजाफा हुआ है। सितंबर में 16.39 लाख टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ, जो पिछले साल सितंबर के आयात 10.87 लाख टन की तुलना में 51 फीसदी ज्यादा है। अगस्त महीने में चालू तेल वर्ष के दौरान अब तक किसी भी महीने की तुलना में सबसे ज्यादा 16.77 लाख टन वनस्पति तेल आयात हुआ था और यह जुलाई की तुलना में 7 फीसदी अधिक था।

उच्च आयात शुल्क से लगा आरबीडी पामोलीन तेल के आयात पर ब्रेक

क्रूड पाम तेल और आरबीडी पामोलीन के बीच आयात शुल्क का अंतर बढ़ने का असर सितंबर महीने में आरबीडी पामोलीन के आयात पर पूरी तरह दिखा। सरकार ने इस साल एक मई से दोनों के बीच आयात शुल्क का अंतर 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 19.25 फीसदी कर दिया था। जिससे जुलाई से आरबीडी पामोलीन के तेल आयात में भारी गिरावट देखी जाने लगी। जुलाई में महज 5,000 टन, अगस्त में 8,000 टन और सितंबर में आरबीडी पामोलीन तेल का बिल्कुल भी आयात नहीं हुआ, जबकि पिछले तेल वर्ष में सितंबर में 84,279 टन आयात हुआ था।

Also Read: Housing Sale Q3: प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहा हाउसिंग मार्केट, वैल्यू के हिसाब से बिक्री 14% बढ़ी, संख्या में घटी

कच्चे सोयाबीन तेल का आयात बढ़ा

वनस्पति तेलों के कुल आयात में गिरावट के बीच कच्चे सोयाबीन तेल के आयात में वृद्धि देखने को मिल रही है। एसईए के मुताबिक नवंबर-सितंबर अवधि के दौरान 43.93 लाख टन कच्चे सोयाबीन तेल का आयात हो चुका है, जो पिछले तेल वर्ष की इसी अवधि में 30.98 लाख टन आयात से काफी अधिक है। अगस्त की तुलना में सितंबर में भी आयात बढ़कर 5 लाख टन हो गया, अगस्त में यह आंकड़ा 3.67 लाख टन था। कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात अगस्त के 2.57 लाख टन के मुकाबले सितंबर में बढ़कर 2.72 लाख टन हो गया। लेकिन सालाना आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई। चालू तेल वर्ष में सितंबर तक 26.22 लाख टन कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात हुआ, पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 32.67 लाख टन था।

रिफाइंड तेलों का आयात घटा

आयात शुल्क बढ़ने से रिफाइंड तेलों के आयात में कमी आई है। एसईए के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 की नवंबर-सितंबर अवधि में 9.95 लाख टन रिफाइंड तेलों का आयात हो चुका है, जो पिछली समान अवधि में आयात हुए 16.95 लाख टन रिफाइंड तेलों से कम है। इस दौरान कच्चे तेलों का कुल आयात भी घटकर 139.82 लाख टन रह गया। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 145.35 लाख टन था। इस बीच, पाम तेलों का आयात पिछले तेल वर्ष की नवंबर-सितंबर अवधि में 81.69 लाख टन आयात की तुलना में इस तेल वर्ष की इसी अवधि में घटकर 69.60 लाख टन रह गया।

First Published - October 15, 2025 | 5:42 PM IST

संबंधित पोस्ट