घरेलू स्कूल एडटेक यूनिकॉर्न लीड ग्रुप अगले एक से डेढ़ साल में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने पर विचार कर रहा है। यह जानकारी कंपनी की सह-संस्थापक और सह-मुख्य कार्य अधिकारी स्मिता देवराह ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को दी है। उन्होंने कहा कि हम सार्वजनिक बाजार में अपने लाभप्रदता मॉडल के प्रति विश्वास जगाने के लिए एक निश्चित एबिटा मार्जिन स्तर हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसमें हमें अभी और 12 से 18 महीने का वक्त लगेगा और फिर हम आईपीओ की तरफ बढ़ेंगे।
देवराह ने कहा कि बाजार के गणित को देखते हुए कंपनी लचीली बनी रहेगी। मगर तत्परता के लिहाज से कंपनी उस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने ऐसे कुछ सलाहकारों से बात की है जिनको कारोबार की अच्छी समझ है। जब सही समय आएगा तब हम सही सलाहकारों को लेंगे और आगे बढ़ेंगे।’ मूल्यांकन के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी। हमारा ध्यान अभी केवल चीजें दुरुस्त करने पर है। इसके लिए हम सही रास्ते पर हैं। मुझे लगता नहीं कि यह कोई चिंता है। अब यह नतीजे देने को तैयार है।
लीड ने कुल 17.2 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। जीएसवी वेंचर्स और वेस्टब्रिज कैपिटल के निवेश वाली यह फर्म साल 2022 में यूनिकॉर्न बनी थी और फिलहाल इसका मूल्यांकन 1.14 अरब डॉलर है। देवराह ने इस साल की योजनाओं के बारे में बताया कि कंपनी फिलहाल 8 हजार से अधिक स्कूलों को सेवाएं देती हैं और उसका लक्ष्य 3 से 4 हजार स्कूलों को और शामिल करने का है। उन्होंने कहा, ‘हमारा फोकस हमेशा स्कूलों के विभिन्न क्षेत्रों में परिणाम बेहतर करने के लिए पाठ्यक्रम और प्रौद्योगिकी के साथ स्कूलों को सशक्त बनाने पर रहा है। आने वाले शैक्षणिक वर्ष में हम 10,000 से अधिक स्कूलों के साथ काम करेंगे। बढ़ोतरी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मोर्चे पर हम हर साल 3 से 4 हजार स्कूलों को जोड़ेंगे।’