आज का अखबार

कैम्स ने किया एआई टूल का ऐलान

सीएएमएस ने कहा कि वह हाल में जारी परिपत्रों को मौजूदा नियामकीय ढांचे से जोड़कर ऐसा करेगी। साथ ही यह टूल फंडों के लिए अनुपालन प्रक्रिया आसान बना सकता है।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- November 13, 2025 | 8:51 AM IST

भारत में म्युचुअल फंडों को रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी (आरटीए) सेवाएं प्रदान करने वाली कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) ने बुधवार को कैम्स-सीएएमएस लेंस शुरू करने की घोषणा की। यह एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) टूल है, जो नियामकीय बदलाव का वास्तविक समय में प्रासंगिक विश्लेषण मुहैया कराने में सक्षम है। सीएएमएस ने कहा कि वह हाल में जारी परिपत्रों को मौजूदा नियामकीय ढांचे से जोड़कर ऐसा करेगी। साथ ही यह टूल फंडों के लिए अनुपालन प्रक्रिया आसान बना सकता है।

कैम्स के प्रबंध निदेशक अनुज कुमार ने कहा कि फंडों को यह सेवा अगले 4-6 सप्ताह में तुरंत मिलने लगेगी। कैम्स लेंस सेवाओं का विस्तार करने की कंपनी की उन योजनाओं का हिस्सा है जो वह एआई-संचालित प्रौद्योगिकियों के माध्यम से परिसंपत्ति प्रबंधकों और पूंजी बाजार की अन्य फर्मों को देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि हम वर्तमान में उन्नत एआई संचालित प्रौद्योगिकियों के डिजाइन, निर्माण और एकीकरण पर काम कर रहे हैं, जिनका मकसद हमारी समग्र दक्षता और परिचालन गति में व्यापक सुधार लाना है। जैसे-जैसे परिचालन क्लाउड प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित होगा और अधिक उन्नत एपीआई हमारे व्यवसाय को ताकत देने लगेंगे। हम अगले दो वर्षों में अपने वर्तमान कारोबार की तुलना में 2 गुना से अधिक वृद्धि करने के लिहाज से बेहतर स्थिति में होंगे।

First Published : November 13, 2025 | 8:51 AM IST