facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

मजबूत मुनाफे के अनुमान से Zomato के शेयर में आ सकती है तेजी

जोमैटो सभी ग्राहकों के लिए रेस्तरांओं को मामूली कमीशन वृद्धि और प्लेटफॉर्म शुल्क लगाने में सक्षम हो सकती है।

Last Updated- October 13, 2023 | 10:01 PM IST
Zomato

विश्लेषकों का नजरिया जोमैटो (Zomato) पर सकारात्मक होता दिख रहा है। इस शेयर ने हाल में सर्वाधिक ऊंचा स्तर बनाया है। जोमैटो की सकल व्यावसायिक मूल्य (GMV) वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत पर मजबूत रही।

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही से वृद्धि में सुधार देखा जा सकता है। जीएमवी के प्रतिशत के तौर पर कमीशन मजबूत हो सकता है, भले ही इसमें ज्यादा सुधार के आसार नहीं हैं।

डिलिवरी के लिए बेहतर मांग को ध्यान में रखते हुए, वित्त वर्ष 2024 में वृद्धि अनुमान 18 प्रतिशत रह सकता है। ऊंचे राजस्व अनुमान से 10-22 प्रतिशत की समायोजित परिचालन मुनाफा वृद्धि और वित्त वर्ष 2024-वित्त वर्ष 2026 की अवधि के लिए 10-30 प्रतिशत के बीच शुद्ध लाभ अनुमान को बढ़ावा मिल सकता है।

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में जोमैटो ने जीएमवी में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। विश्लेषकों को गैर-मेट्रो शहरों में मांग सुधरने के साथ साथ वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में अनुकूल आधार प्रभाव और ऑर्डरों में तेजी आने का अनुमान है, क्योंकि क्रिकेट विश्व कप और त्योहारी सीजन से मांग को बढ़ावा मिल सकता है।

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में जीएमवी बढ़कर 21 प्रतिशत और पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए यह 18 प्रतिशत रह सकती है। ऊंचे प्लेटफॉर्म शुल्कों, रेस्टोरेंट कमीशन से दरों को मजबूत बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

जोमैटो की फूड डिलिवरी दर वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 92 आधार अंक बढ़ी। जोमैटो सभी ग्राहकों के लिए रेस्तरांओं को मामूली कमीशन वृद्धि और प्लेटफॉर्म शुल्क लगाने में सक्षम हो सकती है। प्लेटफॉर्म शुल्क मौजूदा समय में महानगरों में 2-3 रुपये प्रति ऑर्डर है।

जोमैटो के परिचालन मानकों में अगली 2-3 तिमाहियों के दौरान सुधार देखा जा सकता है, क्योंकि कंपनी को फूड डिलिवरी में बेहतर परिचालन दक्षता तथा हाइपरप्योर तथा ब्लिंकइट में नुकसान घटाने से मदद मिल सकती है।

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में जोमैटो ने 52 करोड़ रुपये का समायोजित परिचालन लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही के लिए परिचालन मुनाफे की दर ऊंची रह सकती है।

ब्लिंकइट, हाइपरप्योर में नुकसान घटने का अनुमान है। जोमैटो वित्त वर्ष 2025 में ब्लिंकइट में परिचालन को मुनाफे में ला सकती है।

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के समय कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही तक ब्लिंकइट में परिचालन लाभ हासिल करने का लक्ष्य रखा। वित्त वर्ष 2025 में ब्लिंकइट में 26-27 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ संभव है।

हाइपरप्योर वित्त वर्ष 2026 तक ही मुनाफे में आ पाएगी। हाइपरप्योर में, समायोजित परिचालन नुकसान वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के -5.7 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में -3.2 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है।

कुल मिलाकर, जीएमवी का 4 प्रतिशत समायोजित परिचालन मुनाफा मार्जिन वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही तक हासिल किया जा सकता है। जोमैटो का शेयर जनवरी के 45 रुपये से चढ़कर मौजूदा समय में 110 रुपये के आसपास पहुंच गया है।

First Published - October 13, 2023 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट