facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

Nuvama Wealth की स्टॉक एक्सचेंज में शुरू हुई ट्रेडिंग, 2613 रुपये पर बंद हुआ शेयर

नुवामा को एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज से अलग किया गया है और यह एनएसई पर 2,612.5 रुपये पर बंद हुआ, जो कंपनी का मूल्यांकन 9,163 करोड़ रुपये पर पहुंचाता है।

Last Updated- September 26, 2023 | 10:16 PM IST
Nifty 150

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management Stocks) के शेयरों की ट्रेडिंग मंगलवार को एक्सचेंज में शुरू हुई और इस तरह से कंपनी सूचीबद्ध परिसंपत्ति प्रबंधन फर्मों मसलन 360 वन वेम और आनंद राठी वेल्थ जैसी उद्योग की समकक्ष कंपनियों के साथ जुड़ गई।

नुवामा को एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज से अलग किया गया है और यह एनएसई पर 2,612.5 रुपये पर बंद हुआ, जो कंपनी का मूल्यांकन 9,163 करोड़ रुपये पर पहुंचाता है। हालांकि इसकी उचित कीमत सामने आने के लिए कुछ और कारोबारी सत्र लग सकते हैं क्योंकि कुछ चुनिंदा ट्रेड के बाद यह शेयर 5 फीसदी की निचली सीमा को छू गया।

प्राइवेट इक्विटी दिग्गज पीएजी प्रवर्तित नुवामा के वर्टिकल में वेल्थ मैनेजमेंट, परिसंपत्ति प्रबंधन और पूंजी बाजार शामिल है। कंपनी 2.5 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का प्रबंधन करती है। वित्त वर्ष 23 में कंपनी का राजस्व 1,575 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 368 करोड़ रुपये (कुछ निश्चित नॉन-रेकरिंग खच4 को छोड़कर) रहा।

कंपनी अपनालत्र तीन साल में दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसे भारत में धनाढ्यों की संख्या में बढ़ोतरी और निवेश समाधान की उनकी मांग से सहारा मिलेगा।

भारत में धनाढ्य निवेशकों (एचएनआई-जिनकी परिसंपत्तियां 10 लाख डॉलर से ज्यादा हो) की आबादी साल 2026 तक 12 फीसदी सालाना बढ़त के साथ 14.1 लाख पर पहुंचने की संभावना है। इस पृष्ठभूमि में भारत में संपत्ति प्रबंधन का कारोबार अगले पांच साल मं सालाना 12-15 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है।

साथ ही अभी काफी एचएनआई अनौपचारिक चैनल से सलाह लेते हैं, जो बड़ी संगठित कंपनियों का रुख कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में प्राइवेट इक्विटी निवेशकों की काफी दिलचस्पी देखने को मिली है।

उदाहरण के लिए ब्लैकस्टोन समूह ने पिछले साल एएसके इन्वेस्टमेंट की 71 फीसदी हिस्सेदारी ली जबकि बेन कैपिटल के पास 360 वन का एक चौथाई स्वामित्व है।

अभी एशियाई इन्वेस्टमेंट फर्म पीएजी के पास कंपनी की 57.2 फीसदी हिस्सेदारी, एडलवाइस के पास 13.7 फीसदी हिस्सेदारी और बाकी 29 फीसदी हिस्सेदारी आम शेयरधारकों के पास है।

First Published - September 26, 2023 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट