facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

बढ़त की मजबूत राह, मार्जिन से Titan के शेयर को मिलेगा सहारा

कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया है, जिसकी वजह राजस्व में खासी बढ़त और परिचालन लाभ मार्जिन में विस्तार है।

Last Updated- November 26, 2023 | 10:07 PM IST
Titan

इस महीने के निचले स्तर से देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध आभूषण निर्माता टाइटन कंपनी के शेयर में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 3 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार करने की प्रक्रिया में है। हालांकि शुक्रवार को इस शेयर में सुस्ती देखने को मिली।

सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद आय के अनुमान को लेकर बढ़ोतरी और बढ़त के मजबूत परिदृश्य ने इस शेयर के मामले में सेंटिमेंट सकारात्मक बनाया है। यह शेयर हालांकि प्रीमियम मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है, लेकिन ब्रोकरेज सकारात्मक बने हुए हैं क्योंकि संगठित आभूषण बाजार को लेकर इसके ढांचागत वृद्धि की कहानी बरकरार है और नए कारोबारों से उसे ठीक-ठाक लाभ हो रहा है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया है, जिसकी वजह राजस्व में खासी बढ़त और परिचालन लाभ मार्जिन में विस्तार है। एकल यानी देसी परिचालन में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है, जिसकी वजह खरीदारों की संख्या में दो अंकों में वृद्धि हुई है और प्रति ग्राहक औसत बिल इस अवधि में बढ़ा है।

स्टोर के स्तर पर वृद्धि 27 फीसदी रही, लेकिन यह वृद्धि छूट, खातों के समायोजन व फ्रैंचाइजी को कम बिक्री के कारण कम रही।

आभूषण में वृद्धि ने दूसरी तिमाही में जोर पकड़ा क्योंकि चार साल के राजस्व वृद्धि की 24.9 फीसदी दर वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के 22.4 फीसदी के मुकाबले बेहतर थी।

इसी तरह चार साल की औसत वृद्धि दूसरी तिमाही के बाद 27.3 फीसदी रही, जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 22.6 फीसदी रही थी।

हेटांग सिक्योरिटीज के गौरांग कक्कड़ की अगुआई में विश्लेषकों को अगले तीन साल में सालाना राजस्व की रफ्तार 20.1 फीसदी रहने की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 19-23 की अवधि में 19.7 फीसदी सालाना रही थी। यह बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी, स्टोर नेटवर्क के विस्तार, नए कारोबार मसलन वुमेन एथनिक वेयर, पर्स, एक्सेसरीज और अंतरराष्ट्रीय विस्तारआदि में इजाफे से आगे बढ़ेगा। ब्रोकरेज ने ये बातें कही।

मार्जिन की राह पर बाजार की नजर रहेगी क्योंकि सितंबर तिमाही में क्रमिक आधार पर इसमें मजबूत वृद्धि हुई है। कंपनी का दूसरी तिमाही का मार्जिन 300 आधार अंक बढ़कर 14.1 फीसदी पर पहुंच गया है। यह प्रबंधन के 12-13 फीसदी अनुमान से ऊपर है। सालाना आधार पर हालांकि यह कम रहा।

फिलिप कैपिटल रिसर्च ने कहा, आभूषण क्षेत्र का मार्जिन मजबूत रहा जबकि सालाना आधार पर इसमें 125 आधार अंकों की गिरावट आई, जिसकी वजह एकबारगी का डायमंड कीमत इन्वेंट्री से होने वाला लाभ था। यह श्राद्ध की अवधि पिछले साल सितंबर से इस साल अक्टूबर में आने आदि के कारण हुआ।

घड़ी सेगमेंट की वृद्धि 32 फीसदी रही और तिमाही में पहली बार इसका राजस्व 1,000 करोड़ रुपये के पार निकल गया, लेकिन वियरेबल सेगमेंट के ज्यादा योगदान ने सेगमेंट के मार्जिन पर असर डाला और यह 14.7 फीसदी रह गया। वियरेबल का कम सकल मार्जिन और प्रमोशन पर ज्यादा लागत का सेगमेंट के मार्जिन पर असर पड़ा।

First Published - November 26, 2023 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट