facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

IT: छंटनी के दौर में गिग कर्मियों की मांग डेढ़ गुना बढ़ी

एविग्न के विशेषज्ञों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2023 के दो तिमाहियों में अत्यधिक कुशल गिग कर्मचारियों की अनुबंध आधारित नौकरियों में भागीदारी 78 फीसदी बढ़ी है।

Last Updated- July 18, 2023 | 11:39 PM IST
IT companies' valuation hits 5-year low amid selloff by investors

ऐसे वक्त में जब प्रौद्योगिकी क्षेत्र (Lay off in technology sector) में छंटनी का दौर है और नई भर्तियों में मंदी है, आईटी कंपनियों (IT Companies) ने तय वेतन कम करते हुए अस्थायी नौकरियों का विकल्प चुना है। वर्क फुलफिलमेंट प्लेटफॉर्म एविग्न ने साल 2023 की पहली छमाही में ऐसी नौकरियों में 157 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

एविग्न ने कहा है कि मध्य स्तर और वरिष्ठ पदों के लिए 2 से 7 वर्षों का अनुभव रखने वाले उच्च कौशल वाले पेशेवरों की अधिक मांग देखी जा रही है। जावा, पायथन, रिएक्ट, व्यू, एंगुलर, डेटा साइंस और फुल स्टैक के साथ-साथ गो लैंग, एमएल, माइक्रोसर्विसेज, सी, सी शार्प, पीएचपी, डॉट नेट और लॉरवेल जैसी तकनीकी भूमिकाओं की भी अत्यधिक मांग देखी जा रही है।

एविग्न के विशेषज्ञों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2023 के दो तिमाहियों में अत्यधिक कुशल गिग कर्मचारियों की अनुबंध आधारित नौकरियों में भागीदारी 78 फीसदी बढ़ी है।

2022 में 1,058 प्रौद्योगिकी कंपनियों ने 1,64,709 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

यह ध्यान रखना जरूरी है कि भारतीय आईटी कंपनियों को पिछले कुछ तिमाहियों के दौरान पूरे क्षेत्र में ग्राहकों द्वारा विवेकाधीन खर्च में कटौती के कारण लागत अनुकूलन का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। दूसरी ओर, लेऑफ्स डॉट एफवाईआई के अनुसार, साल 2022 में 1,058 प्रौद्योगिकी कंपनियों ने 1,64,709 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

एविग्न के सह संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी अन्नय सार्थक ने कहा, ‘लागत में कमी, कारोबार अनुकूलन और छंटनी के इस मौजूदा दौर में हम गिग अर्थव्यवस्था में अधिक कौशल वाले गिग कर्मियों की भागीदारी में बढ़ोतरी देख रहे हैं। कंपनियां अत्यधिक कुशल पेशेवरों का उपयोग करने से होने वाले फायदों को जानती है, जिससे लागत में कमी होती है और परिचालन दक्षता में भी वृद्धि होती है। हमारा प्लेटफॉर्म कारोबारों को विभिन्न उद्योगों में अत्यधिक कुशल गिग कर्मचारियों का लाभ उठाने, काम की गतिशीलता को बदलने और इन चुनौतीपूर्ण समय में सही मौका देने में सक्षम बनाता है।’

इस तरह की नौकरियों को पसंद करने वाले लोग देश भर में हैं, लेकिन इसमें 50 फीसदी भागीदारी बेंगलूरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से है। 35 फीसदी पेशेवर कोयंबत्तूर, ना​शिक और मैसूरु जैसे मझोले शहरों से आते हैं और 15 फीसदी रायपुर और विजयवाड़ा जैसे छोटे शहरों से ताल्लुक रखते हैं।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि अस्थिर वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के कारण एविग्न के विशेषज्ञ अमेरिका, कनाडा, यूएई और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे देशों से उच्च कुशल गिग कर्मियों की भागीदारी भी देख रहे हैं।

First Published - July 18, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट