facebookmetapixel
Stock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टी

संपूर्ण बस बाजार श्रेणी में ई-बसों की हिस्सेदारी 3 प्रतिशत से नीचे आई

ई-बस की पैठ में इस गिरावट के लिए बस बिक्री की संपूर्ण तेजी को जिम्मेदार माना जा सकता है। इस साल यह 62 प्रतिशत बढ़कर 77,445 बसों तक पहुंच गई। साल 2022 में यह संख्या 47,533 थी।

Last Updated- December 22, 2023 | 10:30 PM IST
Electric Bus Company PMI Electro

इले​क्ट्रिक वाहन (EV) उद्योग को इस साल बिक्री में तेजी नजर आ रही है, जो साल 2023 के पहले नौ महीने में ही 10 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। लेकिन सार्वजनिक परिवहन की बड़ी ई-मोबिलिटी की पैठ ईवी के मामले में पिछड़ गई है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ‘वाहन डैशबोर्ड’ के आंकड़ों के अनुसार संपूर्ण बस बाजार श्रेणी में ई-बसों की हिस्सेदारी साल 2022 की 4.1 प्रतिशत से घटकर साल 2023 में 10 दिसंबर तक 2.8 प्रतिशत रह गई।

उद्योग के विशेषज्ञ इस गिरावट का कारण मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) द्वारा बस आपूर्ति में देरी और समय पर खरीद करने में राज्य सरकार के प्रयासों की कमी को मानते हैं।

एनआरआई कंसल्टिंग ऐंड सॉल्यूशंस के विशेषज्ञ (केस और अल्टरनेट पावरट्रेंस) प्रीतेश सिंह ने कहा कि इस कम पैठ की मुख्य वजह ओईएम द्वारा बसों की डिलिवरी में देरी है। उनकी सीमित उत्पादन क्षमता और आपूर्ति श्रृंखला की बार-बार की बाधाओं के कारण रुकावट पैदा होती है।

सरकारी आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 5,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों के लिए केंद्र की मंजूरी के बावजूद खरीद प्रक्रिया सुस्त रही है।

भारी उद्योग मंत्रालय ने अपनी महत्त्वाकांक्षी फास्टर एडॉप्शन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (फेम-2) पहल के तहत 7,210 ई-बसों को मंजूरी दी है।

हालांकि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक केवल 2,435 ई-बसें ही तैनात की गई हैं। इसके अलावा सीईएसएल द्वारा ड्राई-लीज आधार पर 4,675 ई-बसों के लिए जारी की गई निविदा भी ओईएम की ठंडी प्रतिक्रिया की वजह से रद्द कर दी गई थी।

पिछले वर्ष की तुलना में संपूर्ण बस बाजार श्रेणी में ई-बसों के अनुपात में कमी के बावजूद इस वर्ष बेची गई ई-बसों की कुल संख्या ज्यादा रही। साल 2023 में ई-बस बिक्री में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जो पिछले कैलेंडर वर्ष के 1,988 बसों से बढ़कर 2,186 बस हो गई है।

ई-बस की पैठ में इस गिरावट के लिए बस बिक्री की संपूर्ण तेजी को जिम्मेदार माना जा सकता है। इस साल यह 62 प्रतिशत बढ़कर 77,445 बसों तक पहुंच गई। साल 2022 में यह संख्या 47,533 थी।

साल 2019 के बाद से देश में बेची गई कुल 2,88,046 बसों में से केवल 5,944 या 2 प्रतिशत बसें ही इलेक्ट्रिक थीं। ज्यादातर यानी लगभग 88 प्रतिशत बसें डीजल से चलने वाले थीं।

डीजल बसों में तेजी

सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने को प्रोत्साहित करने के सरकार के ठोस प्रयासों के बावजूद डीजल जैसे प्रदूषणकारी ईंधन का इस्तेमाल करने वाली बसों की बिक्री में खासा इजाफा देखा गया है। पिछले साल की 40,193 की तुलना में इस साल डीजल बसों की बिक्री 67 प्रतिशत बढ़कर 67,227 हो गई।

First Published - December 22, 2023 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट