facebookmetapixel
Sundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?IRCTC New Rule: रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग नियम, आधार लिंक नहीं तो इस समय नहीं कर सकेंगे बुकिंग

Sai Silks Kalamandir IPO: साई सिल्क्स के आईपीओ को मिले एक तिहाई आवेदन

साई सिल्क्स नए शेयर जारी कर 600 करोड़ रुपये जुटा रही है, जिसका इस्तेमाल 30 नए स्टोर और दो गोदाम खोलने में किया जाएगा।

Last Updated- September 21, 2023 | 10:21 PM IST
Nephrocare Health IPO Allotment

साई सिल्क्स कलामंदिर के आईपीओ (Sai Silks Kalamandir IPO) को बंद होने से एक दिन पहले तक कुल मिलाकर 33 फीसदी आवेदन मिले हैं। एंकर निवेशकों से मिली 360 करोड़ रुपये की बोली समेत साड़ी रिटेलर अभी तक 640 करोड़ रुपये की बोली हासिल कर पाई है जबकि कुल 1,200 करोड़ रुपये के शेयर पेश किए गए हैं।

साई सिल्क्स नए शेयर जारी कर 600 करोड़ रुपये जुटा रही है, जिसका इस्तेमाल 30 नए स्टोर और दो गोदाम खोलने में किया जाएगा। जुलाई 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी चार फॉर्मेट कलामंदिर, वारामहालक्ष्मी सिल्क्स, मंदिर और केएलएम फैशन मॉल के तहत 54 स्टोर का परिचालन कर रही है।

2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 97.6 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व 1,351 करोड़ रुपये। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 3,405 करोड़ रुपये बैठता है, जो वित्त वर्ष 23 की आय का 35 गुना है।

सिग्नेचर ग्लोबल को मिली 1.6 गुना बोली

रियल्टी डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल के आईपीओ (Signature Global IPO) को गुरुवार को 1.6 गुना बोली मिली। कंपनी आईपीओ के तहत 603 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है जबकि 127 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री है।

कीमत दायरे के ऊपरी स्तर 385 रुपये पर कंपनी का मूल्यांकन 5,409 करोड़ रुपये बैठता है। 31 मार्च, 2023 तक कंपनी ने 27,965 आवासीय व वाणिज्यिक इकाइयां बेची थी, जो दिल्ली व एनसीआर में थीं। कंपनी का आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा।

First Published - September 21, 2023 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट