facebookmetapixel
ICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयल

रुपये ने गंवाई बढ़त, आयातकों की डॉलर खरीद से फिसला

Last Updated- January 24, 2023 | 10:53 AM IST
Rupee vs Dollar

कारोबारी सत्र के दौरान करीब दो महीने के उच्चस्तर तक पहुंचने और डॉलर के मुकाबले 81 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ने के बाद सोमवार को रुपये ने अपनी बढ़त गंवा दी और डॉलर के मुकाबले कमजोर बंद हुआ। अपेक्षाकृत आकर्षक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा के पहुंचने से आयातकों ने डॉलर की खरीद की, जिसका असर रुपये पर पड़ा। डीलरों ने यह जानकारी दी।
आरबीआई की तरफ से डॉलर की संभावित खरीद से भी रुपये ने बढ़त गंवा दी क्योंकि आरबीआई अपना विदेशी मुद्रा भंडार को पूरा करना चाहता है। करेंसी ट्रेडरों ने ये बातें कही।

सोमवार को देसी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 81.39 पर बंद हुआ, जो शुक्रवार को 81.13 के स्तर पर रही थी। कारोबारी सत्र के दौरान रुपया 80.88 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ था और 1 दिसंबर के बाद पहली बार उसने 81 प्रति डॉलर के स्तर के पार निकलने में कामयाबी पाई थी। ब्लूबर्ग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

शुरुआती कारोबार में देसी मुद्रा में डॉलर के मुकाबले काफी तेजी आई थी क्योंकि यूरो में तेजी के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में काफी कमजोरी आई थी। यूरो में इस अनुमान में बढ़ोतरी हुई कि यूरोजोन में महंगाई से लड़ने की खातिर ब्याज दरों में तीव्र बढ़ोतरी होगी।

महंगाई में कमी, खुदरा बिक्री में नरमी और औद्योगिक उत्पादन में सुस्ती आदि समेत अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने इस राय को मजबूती दी है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार आगे घटाएगा। इसके परिणामस्वरूप अमेरिकी डॉलर इंडेक्स घटकर सात महीने के ​निचले स्तर पर आ गया। सोमवार को 3.30 बजे यह इंडेक्स 101.69 पर था, जो इससे पहले 102 के स्तर पर रहा था।

अमेरिकी डॉलर की वैश्विक कमजोरी से हालांकि शुरुआती घंटों में रुपये को मजबूती मिली, लेकिन यह बढ़त कायम नहीं रह पाई क्योंकि आयातकों (खास तौर से तेल कंपनियां) ने डॉलर की खरीदारी की। डॉलर-रुपये के अपेक्षाकृत कमजोर प्रीमियम ने भी डॉलर की मांग बढ़ाई। यह प्रीमियम आयातकों के लिए हेजिंग लागत का प्रतिनिधित्व करता है।

First Published - January 24, 2023 | 10:53 AM IST

संबंधित पोस्ट