facebookmetapixel
साल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

SVB संकट को लेकर RBI गवर्नर ने दिया आश्वासन, बोले-भारतीय बैंकिंग तंत्र मजबूत

Last Updated- March 17, 2023 | 10:52 PM IST
चालू वित्त वर्ष में 8 फीसदी के आसपास रहेगी वृद्धि दर- शक्तिकांत दास, Indian economy likely to grow close to 8% in FY24, says RBI Governor

अमेरिका में सिलिकन वैली बैंक (SVB) संकट के परिप्रेक्ष्य में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर श​क्तिकांत दास ने आज आश्वस्त किया कि भारत की बैंकिंग व्यवस्था काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक पिछले दो साल से सभी मोर्चों पर घरेलू बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि वे भविष्य में किसी भी जो​खिम से निपटने के लिए तैयार रह सकें।

दास ने केपी होर्मिस स्मारक व्याख्यान के दौरान कहा, ‘हम पिछले कई वर्षों से बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जिस तरीके से भारतीय बैंकिंग प्रणाली विकसित हुई है और आज उसकी जो स्थिति है उससे पता चलता है कि हमारी बैंकिंग व्यवस्था आगे भी मजबूत रहेगी।’

पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली से संबं​धित घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए दास ने कहा, ‘अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली के हालिया घटनाक्रम ने बैंकिंग क्षेत्र के विनियमन एवं पर्यवेक्षण की गंभीरता को रेखांकित किया है। ये ऐसे क्षेत्र हैं जिनका किसी भी देश की वित्तीय स्थिरता पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।’

दास ने कहा, ‘पिछले एक सप्ताह के दौरान अमेरिका का घटनाक्रम विवेकपूर्ण परिसंपत्ति देनदारी प्रबंधन, मजबूत जोखिम प्रबंधन, देनदारियों एवं परिसंपत्तियों में लगातार वृद्धि, समय-समय पर दबाव की जांच करने और भविष्य में किसी भी दबाव का सामना करने के लिए बफर तैयार करने महत्त्व को दर्शाता है। इससे यह भी पता चलता है कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर क्रिप्टोकरेंसी बैंकों के लिए वास्तव में खतरनाक हो सकती है।’

दास ने जोर देकर कहा कि आरबीआई जो​खिम प्रबंधन, परिसंप​​त्ति परीक्षण, देनदारी आदि सभी मोर्चों पर आवश्यक कदम उठा रहा है।

दास ने कहा कि जोखिम और ब्याज जोखिम के कारण पैदा होने वाले दबाव का सही आकलन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘हाल के वर्षों में वि​भिन्न उपायों के जरिये आरबीआई की निगरानी व्यवस्था काफी मजबूत हुई है।

First Published - March 17, 2023 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट