facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

सवाल-जवाब: 100 लाख करोड़ रुपये के AUM का लक्ष्य-AMFI

मौजूदा रफ्तार के हिसाब से उद्योग 2029 या 2030 में 100 लाख करोड़ रुपये के एयूएम के आंकड़े पर पहुंच सकता है।

Last Updated- January 11, 2024 | 11:01 PM IST
Mutual Fund

भारत में म्युचुअल फंडों के संगठन (AMFI) के नए मुख्य कार्याधिकारी वेंकट नागेश्वर चलसानी का कहना है कि म्युचुअल फंड उद्योग हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसे अभी भी विकास का लंबा सफर तय करना है। अभिषेक कुमार से बातचीत में कहा कि संगठन डेट फंडों में दिलचस्पी बढ़ाने और वितरण नेटवर्क मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है।

-आप ऐसे समय सीईओ की कमान संभाल रहे हैं जब उद्योग अब तक के सबसे अच्छे दौर में है। विकास की रफ्तार और तेज करने के लिए आपने क्या योजना बनाई है?

वृद्धि इस पर निर्भर करेगी कि अब अर्थव्यवस्था और कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहेगा और उद्योग किस रफ्तार से नए निवेशक जोड़ेगा। आर्थिक वृद्धि बढ़ाने वाले कारकों को देखते हुए लगता है कि बाजार की चाल मजबूत बनी रह सकती है। नए निवेशक जोड़ने की बात करें तो इसमें अभी बढ़त काफी गुंजाइश है। फंडों का एयूएम अभी भी बैंकों की कुल जमाओं का एक-चौथाई ही है। भविष्य में, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक बनाने और उन्हें निवेशक से बचतकर्ता बनाने पर जोर देने की जरूरत होगी। मुख्य ध्यान म्युचुअल फंडों और इनसे जुड़े जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर रहेगा। निवेशक संख्या में वृद्धि के साथ साथ उन्हें जोड़े रखना भी जरूरी है।

-क्या आपने फंड उद्योग के लिए कोई लक्ष्य तय किया है? 100 लाख करोड़ रुपये का एयूएम कब तक हासिल हो सकता है?

मौजूदा रफ्तार के हिसाब से उद्योग 2029 या 2030 में 100 लाख करोड़ रुपये के एयूएम के आंकड़े पर पहुंच सकता है। अगले पांच साल में विशेष निवेशकों की संख्या मौजूदा 4.2 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ पर पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।

-हाल के वर्षों में फंडों की वृद्धि के लिए इक्विटी योजनाओं को श्रेय दिया गया है। क्या इक्विटी योजनाओं पर बढ़ती निर्भरता को जोखिम है?

यह सही है कि वृद्धि को इक्विटी योजनाओं से मदद मिली है। कोविड-19 के बाद से बाजार में तेजी बनी हुई है और इससे इक्विटी योजनाओं को ज्यादा निवेशक आकर्षित करने में मदद मिली है। डेट फंड कराधान में बदलाव के बाद हाइब्रिड फंड इक्विटी और डेट योजनाओं में अलग अलग निवेश के लिहाज से बेहतर विकल्प के तौर पर उभरे हैं। हमारा मानना है कि हाइब्रिड निवेश की लोकप्रियता बढ़ेगी। डेट फंडों को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन अभियान की भी योजना बनाई जा रही है। हमने इक्विटी और डेट के बीच संतुलन बनाने का लक्ष्य रखा है।

-एम्फी का बजट एयूएम से जुड़ा हुआ है। क्या आपने विज्ञापनों के लिए आवंटन बढ़ाने की योजना बनाई है?

विज्ञापनों के लिए आवंटन समान अनुपात में बढ़ाया जाएगा, जैसा कि यह मौजूदा समय में है।

-किस नई पहल या अभियान पर काम कर रहे हेँ?

निवेशक जागरूकता के नजरिये से हम डेट फडों के बारे में जानकारी बढ़ाने के अभियान पर काम कर रहे हैं। अभियान का मकसद कम जोखिम उठाने वाले और पारंपरिक बचत योजनाएं पसंद करने वाले निवेशकों में जागरूकता बढ़ाना है। हम ज्यादा वितरक जोड़ने के लिए ‘म्युचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर करें शुरू’ अभियान पर ज्यादा ध्यान देंगे।

First Published - January 11, 2024 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट