facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Rcap खरीदने की तैयारी, Hinduja Group की नजर निजी ऋण और विदेशी बैंकों पर

हिंदुजा समूह 85 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बार्कलेज, जेपी मॉर्गन, सेर्बेरस कैपिटल मैनेजमेंट और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ बातचीत कर रहा था।

Last Updated- October 20, 2023 | 10:26 PM IST
Reliance Capital's acquisition will be completed by the end of January, Hinduja Group will spend Rs 9,861 crore जनवरी के अंत तक पूरा होगा रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण, हिंदुजा ग्रुप खर्च करेगी 9,861 करोड़ रुपये

रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) का अधिग्रहण करने के संबंध में माना जा रहा है कि हिंदुजा समूह (Hinduja Group) अपने 9,661 करोड़ रुपये के पूरी तरह से नकद प्रस्ताव के लिए रकम जुटाने के वास्ते निजी ऋण समेत अन्य वैकल्पिक साधनों पर विचार कर रहा है।

इससे पहले भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने धन जुटाने के लिए समूह द्वारा दी गई गारंटी की पेशकश नामंजूर कर दी थी।

हिंदुजा समूह 85 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बार्कलेज, जेपी मॉर्गन, सेर्बेरस कैपिटल मैनेजमेंट और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ बातचीत कर रहा था।

इसने गारंटी के रूप में रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की थी। इन दोनों का ही स्वामित्व रिलायंस कैपिटल के पास है और इसके मूल्य में 90 प्रतिशत से अधिक का योगदान करती हैं।

एक बैंकर के अनुसार कई यूरोपीय बैंक और निजी इक्विटी फंड समूह के साथ बातचीत कर रहे हैं लेकिन फंडों के मामले में दोनों बीमा कंपनियों में पेश किए गए शेयर गारंटी नहीं होंगे।

इससे पहले आईआरडीएआई के यह संकेत दिया था अगर इस अधिग्रहण के लिए धन के स्रोत ने किसी बीमा कंपनी के शेयरों को गिरवी रखा है, तो नियंत्रण में बदलाव के लिए किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

इसके बाद रिजर्व बैंक के प्रशासक ने हिंदुजा समूह को रकम जुटाने की नई योजना आईआरडीएआई को प्रस्तुत करने के लिए कहा था।

बार्कलेज और जेपी मॉर्गन ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया तथा सेर्बेरस कैपिटल और अपोलो को उनकी वेबसाइटों जरिये भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला, जबकि हिंदुजा समूह के प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी बैंक ने धन जुटाने की योजना वापस नहीं ली है।

First Published - October 20, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट