facebookmetapixel
क्या डॉक्टर के फैसले को नजरअंदाज कर सकती हैं इंश्योरेंस कंपनियां? ट्रिब्यूनल के फैसले से मिला जवाबSEBI ने लॉन्च किया PaRRVA: अब निवेश सलाहकारों के रिटर्न दावे होंगे पूरी तरह वेरिफाई, फर्जी फिनफ्लुएंसर्स पर लगेगी लगामइंडिगो संकट के बीच उड्डयन मंत्री का दावा: भारत में पांच बड़ी एयरलाइंस चाहिए, नए प्लेयर्स मैदान में आएंट्रांजेक्शन फेल हो गया और पैसा नहीं मिला या फिर बैंक ने गलत चार्ज काट लिया? RBI का यह पोर्टल करेगा मददVeg-Non veg Thali Price: नवंबर में खाना हुआ सस्ता, पिछले साल से 13% घटे मांसाहारी और शाकाहारी थाली के दामIndiGo संकट: निवेशक क्या करें, शेयर खरीदें या बेचें?BSE Sensex TRI ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 12% से ज्यादा रिटर्न₹125 टच करेगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस! ICICI Sec की स्टॉक पर BUY रेटिंग, हाई से 36% नीचे कर रहा ट्रेडक्रेडिट-डेबिट कार्ड फ्रॉड में हो गया नुकसान? इसके लिए शिकायत ऐसे करें दर्ज और पाएं अपना पैसा वापस!Tata MF ने उतारा भारत का पहला मल्टी-कैप कंजम्पशन इंडेक्स फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; क्या है इसकी खासियत?

New Year 2023: गरीबों को अगले एक साल तक मिलेगा मुफ्त राशन

Last Updated- December 25, 2022 | 9:14 AM IST
Shutter Stock

नरेंद्र मोदी सरकार ने आज एक बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत मुफ्त खाद्य वितरण का फैसला किया। इसके तहत राशन की दुकानों के माध्यम से करीब 81 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जाएगा। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का इसमें विलय करते हुए उस योजना के तहत मिल रहे 5 किलो अतिरिक्त अनाज की व्यवस्था खत्म कर दी है।

अभी तक, राशन कार्ड लाभार्थी प्रतिमाह 5 किलो अनाज लेते थे। हालांकि, उन्हें चावल के लिए 3 रुपये प्रति किलो और गेहूं के लिए 2 रुपये किलो का भुगतान करना होता था। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 1 रुपये किलो की दर पर मोटा अनाज देने का प्रावधान है। इसके अलावा, कोविड के समय करीब 81 करोड़ लाभार्थियों को अतिरिक्त 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाता था।

मंत्रिमंडल के फैसले के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला राशन पूरी तरह से मुफ्त हो गया जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दिसंबर के आगे बाद नहीं बढ़ाया गया है।

पीएमजीकेएवाई समाप्त करने और अंत्योदय अन्न योजना के लिए भी पीडीएस निःशुल्क बनाने से केंद्रीय भंडार में गेहूं की खासी बचत होगी। पिछले 6 वर्षों में केंद्रीय भंडार काफी कम हो गया था। हालांकि इससे सरकारी खजाने पर बोझ जरूर बढ़ जाएगा।

खाद्य मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार इर फैसले से सरकारी खजाने पर 2,00,000 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। इस निर्णय के बाद लाभार्थियों को निःशुल्क राशन मिलेगा मगर उन्हें अतिरिक्त खाद्यान्न नहीं मिलेगा क्योंकि पीएमजीकेएवाई का अब विलय कर दिया गया है।

इस बीच, वित्त वर्ष 2023 के बजट में केंद्र ने 206,831 करोड़ रुपये का आवंटन खाद्यान्न पर सब्सिडी के लिए किया था। लेकिन इसके बढ़ने की आशंका है। इस योजना को अप्रैल 2022 में पहला विस्तार(कुल 6 विस्तार) दिए जाने के बाद सब्सिडी 85,838 करोड़ रुपये बढ़ गई। अब आज के कदम से इसमें 44,762 करोड़ रुपये का और इजाफा हो गया है। इस तरह पूरे वित्त वर्ष में खाद्यान्न सब्सिडी पर अनुमानित खर्च 3.38 लाख करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है। लेकिन, राहत की एक बात हो सकती है। वह यह है कि इस साल गेहूं खरीद में भारी कमी के कारण खरीद और भंडारण लागत में सरकार को बचत हो सकती है।

First Published - December 25, 2022 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट