facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

₹125 टच करेगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस! ICICI Sec की स्टॉक पर BUY रेटिंग, हाई से 36% नीचे कर रहा ट्रेड

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने पर है। हालांकि ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और क्रेडिट क्वालिटी प्राथमिकता में है।

Last Updated- December 08, 2025 | 4:55 PM IST
NBFC Stocks
Representational Image

NBFC Stock to Buy: बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) पर ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने पर है। हालांकि ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और क्रेडिट क्वालिटी प्राथमिकता में है। सोमवार (8 दिसंबर) को बाजार की चौतरफा बिकवाली में बजाज हाउसिंग फाइनेंस (BHFL) का शेयर 1.8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। यह एनबीएफसी शेयर अपने हाई से करीब 36 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।

Bajaj Housing: ₹125 अगला टारगेट

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 125 रुपये रखा है। सोमवार को शेयर 93.70 पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक करीब 33 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 147.70 से करीब 36 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। शेयर का 52 हफ्ते का लो 93.10 है। BSE पर मार्केट कैप 78,073 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

Bajaj Housing: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFCs) में से एक है। FY20–25 के दौरान कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ CAGR 29% रही। कंपनी का मार्केट शेयर FY20 के 1 फसीदी से बढ़कर FY25 में 1.6% हो गया।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट रेंज होम लोन (HL), लीज रेंटल डिस्काउंट (LRD), डेवलपर फाइनेंस (DF), और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) के जरिए प्राइम और नॉन-प्राइम दोनों ग्राहक वर्गों को सर्विस दे रही। इस प्रोडक्ट रेंज के जरिए कंपनी का लक्ष्य अपने होम लोन ओरिजिनेशन मार्केट शेयर को मौजूदा 2.5–2.7% से बढ़ाकर 5% करना है।

Also Read | 37% की तेजी दिखा सकता है ये PSU Stock; ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, फंडामेंटल बेहतर, मजबूत है पाइपलाइन

ब्रोकरेज का कहना है कि BHFL का फोकस इंडस्ट्री ग्रोथ (जो FY28 तक 14–16% CAGR की उम्मीद है) से तेज रफ्तार से बढ़ने पर है। हालांकि, ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और क्रेडिट क्वालिटी कंपनी की शीर्ष प्राथमिकता है। कंपनी का अनुमान है कि मीडियम टर्म में इसका ओपेक्स-टू-NTI रेशियो मौजूदा 20% से घटकर 14–15% तक आ जाएगा। इस तरह, BHFL पर BUY की सिफारिश बरकरार है और FY27E P/B के 4x पर स्टॉक का मूल्यांकन करते हुए टारगेट प्राइस 125 पर अपरिवर्तित रखा है।

 


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 8, 2025 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट