facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Metal Index: चीन के प्रोत्साहन पैकेज पर कमजोर बाजार में भी चमके मेटल शेयर

Bse Metal index 0.85 फीसदी चढ़ा और नालको, जिंदल स्टील और टाटा स्टील में 1.1 फीसदी से लेकर 2.1 फीसदी तक का इजाफा हुआ।

Last Updated- October 25, 2023 | 10:47 PM IST
Bullish outlook on metal stocks

Metal Stocks: धातु शेयरों ने बुधवार को कमजोर बाजार के ट्रेंड को इस आशावाद में पलट दिया कि अपनी अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए चीन की तरफ से उठाए गए कदम से मांग को मजबूती मिलेगी। बीएसई मेटल इंडेक्स (Bse Metal index) 0.85 फीसदी चढ़ा और नालको, जिंदल स्टील और टाटा स्टील में 1.1 फीसदी से लेकर 2.1 फीसदी तक का इजाफा हुआ।

यह बढ़ोतरी राजकोषीय प्रोत्साहन में इजाफे के चीन सरकार के फैसले के बाद हुई। चीन के अग्रणी संसदीय निकाय ने 1 लाख करोड़ युआन (137 अरब डॉलर) के सॉविरन बॉन्ड जारी करने को मंजूरी दी है, ताकि इस साल बाढ़ से प्रभावित हुए इलाकों को बेहतर बनाने और भविष्य की आपदा से निपटने के लिए शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार में मदद मिल सके।

इसके अलावा चीन ने साल 2023 के अपने बजट घाटे को जीडीपी के करीब 3.8 फीसदी पर पहुंचा दिया जबकि मूल रूप से इसे 3 फीसदी पर रखा जाना था। सरकारी मीडिया के मुताबिक, इसकी वजह केंद्र सरकार के कर्ज में हुई बढ़ोतरी है।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कुल वैश्विक धातु आपूर्ति के करीब आधे हिस्से का उपभोग करती है। इसके परिणामस्वरूप चीन के आर्थिक परिदृश्य का धातु कीमतों पर बड़ा असर होता है।

स्टॉक्सबॉक्स ने एक नोट में कहा है, धातु शेयरों ने बाजार में हो रहे नुकसान को थामा, जिसमें बुधवार को चीन की खबरों से इजाफा हुआ। चीन ने प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है, जो चीन की अर्थव्यवस्था और दुनिया भर की धातु कीमतों के लिए भी यह सकारात्मक है।

इस कैलेंडर वर्ष में बीएसई मेटल इंडेक्स 7.7 फीसदी चढ़ा है और इसने बेंचमार्क निफ्टी के मुकाबले थोड़ा उम्दा प्रदर्शन किया है, जिसमें 5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही में चीन की जीडीपी में 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इससे विभिन्न अर्थशास्त्री चीन के लिए वृद्धि के अपने अनुमान में बढ़ोतरी के लिए प्रोत्साहित हुए।

First Published - October 25, 2023 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट