facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Metal Index: चीन के प्रोत्साहन पैकेज पर कमजोर बाजार में भी चमके मेटल शेयर

Bse Metal index 0.85 फीसदी चढ़ा और नालको, जिंदल स्टील और टाटा स्टील में 1.1 फीसदी से लेकर 2.1 फीसदी तक का इजाफा हुआ।

Last Updated- October 25, 2023 | 10:47 PM IST
Bullish outlook on metal stocks

Metal Stocks: धातु शेयरों ने बुधवार को कमजोर बाजार के ट्रेंड को इस आशावाद में पलट दिया कि अपनी अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए चीन की तरफ से उठाए गए कदम से मांग को मजबूती मिलेगी। बीएसई मेटल इंडेक्स (Bse Metal index) 0.85 फीसदी चढ़ा और नालको, जिंदल स्टील और टाटा स्टील में 1.1 फीसदी से लेकर 2.1 फीसदी तक का इजाफा हुआ।

यह बढ़ोतरी राजकोषीय प्रोत्साहन में इजाफे के चीन सरकार के फैसले के बाद हुई। चीन के अग्रणी संसदीय निकाय ने 1 लाख करोड़ युआन (137 अरब डॉलर) के सॉविरन बॉन्ड जारी करने को मंजूरी दी है, ताकि इस साल बाढ़ से प्रभावित हुए इलाकों को बेहतर बनाने और भविष्य की आपदा से निपटने के लिए शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार में मदद मिल सके।

इसके अलावा चीन ने साल 2023 के अपने बजट घाटे को जीडीपी के करीब 3.8 फीसदी पर पहुंचा दिया जबकि मूल रूप से इसे 3 फीसदी पर रखा जाना था। सरकारी मीडिया के मुताबिक, इसकी वजह केंद्र सरकार के कर्ज में हुई बढ़ोतरी है।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कुल वैश्विक धातु आपूर्ति के करीब आधे हिस्से का उपभोग करती है। इसके परिणामस्वरूप चीन के आर्थिक परिदृश्य का धातु कीमतों पर बड़ा असर होता है।

स्टॉक्सबॉक्स ने एक नोट में कहा है, धातु शेयरों ने बाजार में हो रहे नुकसान को थामा, जिसमें बुधवार को चीन की खबरों से इजाफा हुआ। चीन ने प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है, जो चीन की अर्थव्यवस्था और दुनिया भर की धातु कीमतों के लिए भी यह सकारात्मक है।

इस कैलेंडर वर्ष में बीएसई मेटल इंडेक्स 7.7 फीसदी चढ़ा है और इसने बेंचमार्क निफ्टी के मुकाबले थोड़ा उम्दा प्रदर्शन किया है, जिसमें 5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही में चीन की जीडीपी में 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इससे विभिन्न अर्थशास्त्री चीन के लिए वृद्धि के अपने अनुमान में बढ़ोतरी के लिए प्रोत्साहित हुए।

First Published - October 25, 2023 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट