facebookmetapixel
अधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगाEditorial: संकट के मुहाने पर नेपाल – सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग का जनता से तालमेल बिगड़ानेपाल में राजनीतिक उथलपुथल: भ्रष्टाचार के खिलाफ जेनजी आंदोलन ने सत्ता को हिला डालासुनहरे भविष्य की ओर भारत-जापान मित्रता की ‘बुलेट ट्रेन’, 10 लाख करोड़ येन के निवेश से मिलेगी नई उड़ानभारत-यूरोपीय संघ ने FTA और रक्षा क्षेत्र पर वार्ता तेज की, साल के अंत तक समझौते पर जोरADR के सह-संस्थापक और चुनाव सुधारों के पैरोकार प्रोफेसर जगदीप छोकर का 80 वर्ष की उम्र में निधननेपाल में पहली बार इंटरनेट हुआ बंद, सोशल मीडिया रोक और आर्थिक संकट से उभरा देशव्यापी आंदोलननेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, हिंसक प्रदर्शनों के बीच संभाली कमानपूर्वी राज्यों को PM मोदी का तोहफा! 13 से 15 सितंबर के बीच ₹71,850 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटनSushila Karki होंगी नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री, आज रात 9 बजे लेंगी शपथ; राष्ट्रपति कार्यालय ने किया ऐलान

केदारा कैपिटल 1.7 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में, भारत में अब तक का सबसे बड़ा फंड होगा

कंपनी ने यह योजना ऐसे समय बनाई है जब भारत का शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है।

Last Updated- February 28, 2024 | 11:51 PM IST
Apax Funds buys $450 mn minority stake in travel tech company IBS Software

केदारा कैपिटल करीब 1.7 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की तैयारी कर रही है जो भारत में जुटाई जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी रकम होगी। इस घटनाक्रम से अवगत दो लोगों का कहना है कि कंपनी ने चीन से दूरी बनाते हुए देश की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था में दिलचस्पी दिखाई है। केदारा का यह चौथा निवेश होगा और 2021 के पिछले फंडिंग राउंड के मुकाबले 54 प्रतिशत बड़ा होगा।

कंपनी ने यह योजना ऐसे समय बनाई है जब भारत का शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। हालांकि अभी तक कुछ खास भारत-केंद्रित पीई फंड मौजूद हैं लेकिन उनका आकार तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2011 में टेमासेक और जनरल अटलांटिक के पूर्व अ​धिकारियों द्वारा स्थापित केदारा भारत के प्रख्यात फंडों में से एक है।

सूत्रों का कहना है कि नए फंड का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा केदारा के पिछले फंडों के निवेशकों से आएगा और 20 प्रतिशत की रा​शि नए निवेशकों से जुटाई जाएगी, जिनमें अमेरिका की क्लीवलैंड क्लीनिक और यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा शामिल हैं।

केदारा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया है। क्लीवलैंड क्लीनिक और यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा ने भी इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। सूत्रों का कहना है कि यह फंड बैंकिंग, हेल्थकेयर, कंज्यूमर और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगा और छोटे तथा बड़े दोनों तरह के खरीद सौदों की तलाश करेगा।

एक अ​धिकारी के अनुसार निवेशकों ने नए फंड में 2 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश करने की दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन केदारा ने इसे सीमित कर करीब 1.7 अरब डॉलर कर दिया, जिससे कि उसकी निवेश करने की क्षमता पर प्रभाव न पड़े।

आंकड़ों से पता चलता है कि केदारा के पिछले फंडों में कनाडा का ऑन्टेरियो टीचर्स पेंशन प्लान और जर्मन बीमा कंपनी आलियांज, पिचबुक शामिल थे। भारत को निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का लाभ मिला है, क्योंकि प​श्चिमी कंपनियों ने अमेरिका तथा चीन के बीच आ​र्थिक टकराव को ध्यान में रखते हुए ऊंचे कारोबार के बावजूद चीन से दूरी बनाने पर जोर दिया।

First Published - February 28, 2024 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट