facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

केदारा कैपिटल 1.7 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में, भारत में अब तक का सबसे बड़ा फंड होगा

कंपनी ने यह योजना ऐसे समय बनाई है जब भारत का शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है।

Last Updated- February 28, 2024 | 11:51 PM IST
Apax Funds buys $450 mn minority stake in travel tech company IBS Software

केदारा कैपिटल करीब 1.7 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की तैयारी कर रही है जो भारत में जुटाई जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी रकम होगी। इस घटनाक्रम से अवगत दो लोगों का कहना है कि कंपनी ने चीन से दूरी बनाते हुए देश की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था में दिलचस्पी दिखाई है। केदारा का यह चौथा निवेश होगा और 2021 के पिछले फंडिंग राउंड के मुकाबले 54 प्रतिशत बड़ा होगा।

कंपनी ने यह योजना ऐसे समय बनाई है जब भारत का शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। हालांकि अभी तक कुछ खास भारत-केंद्रित पीई फंड मौजूद हैं लेकिन उनका आकार तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2011 में टेमासेक और जनरल अटलांटिक के पूर्व अ​धिकारियों द्वारा स्थापित केदारा भारत के प्रख्यात फंडों में से एक है।

सूत्रों का कहना है कि नए फंड का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा केदारा के पिछले फंडों के निवेशकों से आएगा और 20 प्रतिशत की रा​शि नए निवेशकों से जुटाई जाएगी, जिनमें अमेरिका की क्लीवलैंड क्लीनिक और यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा शामिल हैं।

केदारा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया है। क्लीवलैंड क्लीनिक और यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा ने भी इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। सूत्रों का कहना है कि यह फंड बैंकिंग, हेल्थकेयर, कंज्यूमर और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगा और छोटे तथा बड़े दोनों तरह के खरीद सौदों की तलाश करेगा।

एक अ​धिकारी के अनुसार निवेशकों ने नए फंड में 2 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश करने की दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन केदारा ने इसे सीमित कर करीब 1.7 अरब डॉलर कर दिया, जिससे कि उसकी निवेश करने की क्षमता पर प्रभाव न पड़े।

आंकड़ों से पता चलता है कि केदारा के पिछले फंडों में कनाडा का ऑन्टेरियो टीचर्स पेंशन प्लान और जर्मन बीमा कंपनी आलियांज, पिचबुक शामिल थे। भारत को निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का लाभ मिला है, क्योंकि प​श्चिमी कंपनियों ने अमेरिका तथा चीन के बीच आ​र्थिक टकराव को ध्यान में रखते हुए ऊंचे कारोबार के बावजूद चीन से दूरी बनाने पर जोर दिया।

First Published - February 28, 2024 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट