facebookmetapixel
Q3 अपडेट के बाद FMCG स्टॉक पर ब्रोकरेज पॉजिटिव, बोले – खरीद लें; ₹900 तक जाएगा भावPO Scheme: हर महीने गारंटीड कमाई, रिटायरमेंट बाद भी भर सकते हैं कार की EMIगोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेल

केदारा कैपिटल 1.7 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में, भारत में अब तक का सबसे बड़ा फंड होगा

कंपनी ने यह योजना ऐसे समय बनाई है जब भारत का शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है।

Last Updated- February 28, 2024 | 11:51 PM IST
Apax Funds buys $450 mn minority stake in travel tech company IBS Software

केदारा कैपिटल करीब 1.7 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की तैयारी कर रही है जो भारत में जुटाई जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी रकम होगी। इस घटनाक्रम से अवगत दो लोगों का कहना है कि कंपनी ने चीन से दूरी बनाते हुए देश की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था में दिलचस्पी दिखाई है। केदारा का यह चौथा निवेश होगा और 2021 के पिछले फंडिंग राउंड के मुकाबले 54 प्रतिशत बड़ा होगा।

कंपनी ने यह योजना ऐसे समय बनाई है जब भारत का शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। हालांकि अभी तक कुछ खास भारत-केंद्रित पीई फंड मौजूद हैं लेकिन उनका आकार तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2011 में टेमासेक और जनरल अटलांटिक के पूर्व अ​धिकारियों द्वारा स्थापित केदारा भारत के प्रख्यात फंडों में से एक है।

सूत्रों का कहना है कि नए फंड का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा केदारा के पिछले फंडों के निवेशकों से आएगा और 20 प्रतिशत की रा​शि नए निवेशकों से जुटाई जाएगी, जिनमें अमेरिका की क्लीवलैंड क्लीनिक और यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा शामिल हैं।

केदारा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया है। क्लीवलैंड क्लीनिक और यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा ने भी इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। सूत्रों का कहना है कि यह फंड बैंकिंग, हेल्थकेयर, कंज्यूमर और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगा और छोटे तथा बड़े दोनों तरह के खरीद सौदों की तलाश करेगा।

एक अ​धिकारी के अनुसार निवेशकों ने नए फंड में 2 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश करने की दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन केदारा ने इसे सीमित कर करीब 1.7 अरब डॉलर कर दिया, जिससे कि उसकी निवेश करने की क्षमता पर प्रभाव न पड़े।

आंकड़ों से पता चलता है कि केदारा के पिछले फंडों में कनाडा का ऑन्टेरियो टीचर्स पेंशन प्लान और जर्मन बीमा कंपनी आलियांज, पिचबुक शामिल थे। भारत को निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का लाभ मिला है, क्योंकि प​श्चिमी कंपनियों ने अमेरिका तथा चीन के बीच आ​र्थिक टकराव को ध्यान में रखते हुए ऊंचे कारोबार के बावजूद चीन से दूरी बनाने पर जोर दिया।

First Published - February 28, 2024 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट