facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

JLR India की रिटेल बिक्री में दोगुना इजाफा, जून तिमाही में रिकॉर्ड 1,048 वाहन बेचें

जेएलआर इंडिया ने रेंज रोवर वेलार के लिए बुकिंग शुरू की है, जिसे इस साल के आ​खिर में पेश किया जाना है।

Last Updated- July 24, 2023 | 10:13 PM IST
JLR

जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) की खुदरा बिक्री जून तिमाही के दौरान दोगुनी बढ़कर 1,048 वाहन पर पहुंच गई। लक्जरी कार निर्माता ने कहा है कि यह पिछले साल की समान अव​धि के मुकाबले 102 प्रतिशत वृद्धि के साथ उसका सबसे दमदार तिमाही बिक्री प्रदर्शन था और इसे रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट, डिफेंडर बिक्री में 209 प्रतिशत वृद्धि से मदद मिली।

जेएलआर इंडिया ने संपूर्ण आंकड़ों की जानकारी दिए बगैर एक बयान में कहा है, ‘तीन मॉडलों की मांग लगातार बरकरार है और मौजूदा ऑर्डर बुक में इनका 78 प्रतिशत योगदान है।’

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अम्बा ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में शानदार बिक्री दर्ज की गई, क्योंकि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के मुकाबले कंपनी ने दोगुनी बिक्री करने में सफलता हासिल की है। वर्ष के पहले 6 महीनों में लक्जरी कार बिक्री मजबूत रही।

जेएलआर इंडिया की प्रतिस्पर्धी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने जनवरी-जून 2023 की अव​धि में शानदार छमाही बिक्री दर्ज की और इस अव​धि में रिटेल खंड में 8,528 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अव​धि के 7,573 वाहनों के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा है।

पहली छमाही में बीएमडब्ल्यू इंडिया की कार बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 5,867 वाहन

कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में बीएमडब्ल्यू इंडिया की कार बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 5,867 वाहन रही। अन्य जर्मन प्रतिस्पर्धी ऑडी इंडिया ने कहा कि उसने जनवरी-जून 2023 की अव​धि के बीच 3,474 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 97 प्र​तिशत की वृद्धि है।

2022-23 की दूसरी छमाही में नई रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट को पेश किया गया था। कंपनी ने दावा किया है कि इन वाहनों की मजबूत मांग की वजह से वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में उसकी ऑर्डर बुक एक साल पहले की तुलना में 88 प्रतिशत तक बढ़ी।

जेएलआर ने कहा है, ‘मौजूदा ऑर्डर बुक में 6 महीने से ज्यादा की बिक्री शामिल है और इसमें मासिक आधार पर लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है।’

समान समय में कंपनी का प्री-ऑन्ड बिजनेस वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 137 प्रतिशत तक बढ़ा। जेएलआर इंडिया ने रेंज रोवर वेलार के लिए बुकिंग शुरू की है, जिसे इस साल के आ​खिर में पेश किया जाना है।

वर्ष 2023 की जून तिमाही में जेएलआर की वै​श्विक थोक बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़कर 93,253 वाहन (चीन में संयुक्त उपक्रम को छोड़कर) हो गई, जबकि खुदरा बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 29 प्रतिशत तक बढ़कर 101,994 वाहन रही, जिसे इलेक्ट्रॉनिक चिप की आपूर्ति में सुधार आने और आपूर्ति संबं​धित समस्याएं दूर होने से मदद मिली। मार्च 2023 में समाप्त तिमाही के मुकाबले थोक बिक्री में मामूली कमी आई है।

First Published - July 24, 2023 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट