facebookmetapixel
BFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्तबैंक तेजी से खुदरा ग्राहकों की ओर देख रहे हैं : BSFI समिट में बोले कामतप्रोत्साहन के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नहीं आ रही तेजी, क्षेत्रीय क्लस्टर पर जोर जरूरी: सुमन बेरीBFSI Summit: परिस्थितियों के मुताबिक नीतिगत कार्रवाई की गुंजाइश बाकी – पूनम गुप्ताAir India Plane Crash: एएआईबी की आई शुरुआती रिपोर्ट, परिचालन में कुछ भी गलत नहीं मिला – विल्सनशिपिंग उद्योग की मदद के लिए सरकार तैयार: हरदीप सिंह पुरीइंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेश

डीजल वाहन पूरी तरह बंद करना मुश्किल नहीं होगा: Maruti Suzuki Chairman

मारुति ने साल 2019-20 में ही डीजल से चलने वाली कारों का उत्पादन बंद कर दिया था।

Last Updated- September 26, 2023 | 10:56 PM IST
bhargava

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव (Maruti Suzuki Chairman) ने मंगलवार को कहा कि भारत में वाहन कंपनियों के लिए डीजल से चलने वाले वाहनों का उत्पादन पूरी तरह से बंद करना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि ज्यादातर कंपनियों के पास अब वैकल्पिक प्रौद्योगिकी मौजूद है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीते 12 सितंबर को कहा था कि वाहन उद्योगों को अधिक कार्बन उत्सर्जन करने वाले डीजल वाहनों का उत्पादन कम करना चाहिए, नहीं तो सरकार अतिरिक्त 10 फीसदी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने का विचार कर सकती है। इसके बाद वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से गिरावट आई। इसके करीब एक घंटे बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के पास अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, ह्युंडै, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर और किया अभी डीजल कार बाजार की प्रमुख कंपनियां हैं। मारुति ने साल 2019-20 में ही डीजल से चलने वाली कारों का उत्पादन बंद कर दिया था।

भार्गव ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के एक सम्मेलन में कहा, ‘सरकार यह नहीं कह रही है कि डीजल कारों का उत्पादन नहीं करो। सरकार का कहना है कि हमें अपने कार्बन तटस्थता मानदंडों को हासिल करना होगा। देश में कैफे (कॉर्पोरेट औसत ईंधन दक्षता/अर्थव्यवस्था) मानदंड लागू किए जा रहे हैं।’

कैफे मानदंड के तहत सरकार ने पूरी कार कंपनी के बेड़े पर कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया है। भार्गव के अनुसार, जैसे-जैसे ये मानदंड चरणबद्ध तरीके से लागू होंगे डीजल से चलने वाली कारों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने लगेगी।

उन्होंने कहा, मारुति और कई अन्य कंपनियों ने लागत कारक के कारण डीजल कारों का उत्पादन बंद कर दिया। अगर आप कार्बन तटस्थता से संबंधित मानदंडों का पालन करना चाहते हैं तो आप उस कीमत पर कार नहीं बेच पाएंगे, जिसे कोई भी खरीदेगा।

First Published - September 26, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट