facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

IOB Q1 Results: इंडियन ओवरसीज बैंक का नेट प्रॉफिट 28 फीसदी बढ़ा

बैंक की शुद्ध एनपीए भी पिछले साल की पहली तिमाही के 2.43 फीसदी से सुधरकर जून 2023 में 1.44 फीसदी हो गई।

Last Updated- August 02, 2023 | 10:15 PM IST
Indian Overseas Bank opens retail loan processing centers in various cities, loans will be available fast इंडियन ओवरसीज बैंक ने विभिन्न शहरों में रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर खोले, तेजी से मिलेगा लोन

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB Q1 Results) का वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही मे शुद्ध लाभ 28 फीसदी बढ़कर 504 करोड़ रुपये गया। मुख्य रूप से ब्याज से आय बढ़ने के कारण बैंक का मुनाफा पिछले साल की पहली तिमाही के 393 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 504 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान, बैंक की कुल आय भी पिछले साल के 5,031 करोड़ रुपये के मुकाबले 24 फीसदी बढ़कर 6,234 करोड़ रुपये हो गई। जून के अंत तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) सुधरकर 7.13 फीसदी हो गई, जो इससे पिछली तिमाही में 9.12 फीसदी थी।

शुद्ध एनपीए भी पिछले साल की पहली तिमाही के 2.43 फीसदी से सुधरकर जून 2023 में 1.44 फीसदी हो गई। इस तरह से इसमें कुल मिलाकर 1,108 करोड़ रुपये की कमी आई। प्रावधान कवरेज अनुपात भी वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 91.86 प्रतिशत की तुलना में जून 2023 तक सुधरकर 94.03 प्रतिशत हो गया। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ भी पिछले साल के 1,027 करोड़ रुपये से 31.4 फीसदी बढ़कर 1,349 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘तिमाही के दौरान हमारी वृद्धि का एक प्रमुख कारण ब्याज से होने वाली आय में वृद्धि थी। इस अवधि के दौरान, जहां हमारी स्लीपेज लगभग 535 करोड़ रुपये की थी, वहीं हमारी वसूली 885 करोड़ रुपये से अधिक थी। आगे भी हम इस गति को बरकरार रखना चाहते हैं।’

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की ब्याज से होने वाली आय पिछले साल के 4,435 करोड़ रुपये से 22.3 फीसदी बढ़कर 5,424 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान बैंक की पूरी गिरावट खुदरा, कृषि और एमएसएमई क्षेत्रों से आई।

गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ 3 गुना हुआ

गोदरेज समूह की रियल स्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब तीन गुना होकर 124.94 करोड़ रुपये रहा है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 45.55 करोड़ रुपये था।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बुधवार को बताया कि अप्रैल-जून 2023-24 में उसकी कुल आय बढ़कर 1,265.98 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 426.40 रुपये थी। गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है।

अंबुजा सीमेंट्स का जून तिमाही का मुनाफा 31.2 प्रतिशत बढ़ा

अंबुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में 31.2 प्रतिशत बढ़कर 1,135.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि बिक्री बढ़ने और परिचालन लागत घटने की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है। अंबुजा सीमेंट्स अब अदाणी समूह का हिस्सा है।

कंपनी ने पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 865.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 8.46 प्रतिशत बढ़कर 8,712.90 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 8,032.88 करोड़ रुपये था।

अंबुजा सीमेंट्स के बयान में कहा, ‘बिक्री बढ़ने और दक्षता के मानकों पर सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है।’ अंबुजा सीमेंट्स के एकीकृत नतीजों में उसकी अनुषंगी एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। एसीसी में अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी लगभग 51 प्रतिशत है।

पहली तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का कुल खर्च 2.6 प्रतिशत बढ़कर 7,469.74 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 7,280.45 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कंपनी का कुल एकीकृत राजस्व 9.87 प्रतिशत बढ़कर 8,976.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, एकल आधार पर तिमाही के दौरान अंबुजा सीमेंट्स का शुद्ध लाभ 38.51 प्रतिशत घटकर 644.88 करोड़ रुपये पर आ गया।

First Published - August 2, 2023 | 10:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट