facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

अप्रैल में भारतीय रेलवे की माल ढुलाई 1.4 फीसदी बढ़ी

रेलवे को कोयले की ढुलाई अप्रैल में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 576.4 लाख टन होने के बावजूद अन्य खंडों की ढुलाई में इजाफा हुआ है।

Last Updated- May 06, 2024 | 10:38 PM IST
indian-railway.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अप्रैल में माल भाड़े की ढुलाई में 1.45 प्रतिशत की मामूली वृद्धि की। सरकारी अधिकारियों के अनुसार भारतीय रेल ने कोयले की ढुलाई में करीब 60 लाख टन की गिरावट होने के बावजूद 1282.9 लाख टन सामान की ढुलाई की।

अधिकारी ने बताया, ‘अप्रैल 2024 में ढुलाई से राजस्व 14075.14 करोड़ रुपये हो गया। इसमें सालाना आधार पर 1.30 प्रतिशत का इजाफा हुआ।’

रेलवे को कोयले की ढुलाई अप्रैल में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 576.4 लाख टन होने के बावजूद अन्य खंडों की ढुलाई में इजाफा हुआ है। रेलवे की ढुलाई में कोयले की मात्रा और राजस्व की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत है। भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में अप्रैल में अपेक्षाकृत कम गर्मी पड़ी।

गर्मी की शुरुआत का मौसम ठंडा रहने के कारण अप्रैल में कोयले की मात्रा में गिरावट आई। दरअसल, गर्मी अधिक नहीं पड़ने के कारण तापीय कोयले की मांग कम रही। भारत की बिजली की मांग में बड़ा योगदान उत्तरी और पश्चिम के राज्य देते हैं। देश के पूर्वी हिस्से में बिजली की मांग बढ़ रही है लेकिन यह दो अन्य बड़े क्षेत्रों की तुलना में कम है।

इस साल अभी तक तापीय बिजली के संयंत्रों तक कोयले को पहुंचाने को लेकर कोई दबाव महसूस नहीं किया गया है।
मंत्रालय के कुछ अधिकारियों के अनुसार तापीय बिजली संयंत्रों में कोयले के भंडार का संतोषजनक स्तर होना भी रेलवे नेटवर्क पर दबाव कम करने का एक कारण है। हालिया समय में तापीय बिजली घरों में 16 दिन के कोयले का राष्ट्रीय औसत है।

First Published - May 6, 2024 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट