facebookmetapixel
अक्टूबर से अपने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगी एचसीएल टेकयोगी सरकार ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को मंजूरी दी, मेट्रो शहरों में खोलें जाएंगे  सैटेलाइट ऑफिसदूसरी तिमाही में एचसीएल का लाभ रहा सपाट, आय 10.7 फीसदी बढ़करNifty का 8 साल का रिकॉर्ड टूटने के कगार पर, कमोडिटीज ने शेयर बाजार को छोड़ दिया पीछेEditorial: स्वेरिजेस रिक्सबैंक पुरस्कार — इनोवेशन के लिए नोबेलआरबीआई का टाटा संस को सूचीबद्ध करने का निर्णय आगे की राह पर स्पष्टता देगासोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी, सोना ₹1.24 लाख और चांदी ₹1.75 लाख के पार पहुंचाभारत को अमेरिका-चीन टकराव से मिल रहे रणनीतिक अवसर का लाभ उठाना चाहिएRBI के हस्तक्षेप से रुपये में सुधार, डॉलर के मुकाबले 88.68 पर स्थिर होकर हुआ बंदफ्लेक्सीकैप फंडों में रिकॉर्ड निवेश, 5 लाख करोड़ AUM के पार पहुंचकर बना निवेशकों की पहली पसंद

Hiring Activities: दिल्ली-मुंबई में कंपनियां कर रहीं ज्यादा भर्ती

दूरसंचार, सेल्स ऐंड मार्केटिंग जैसे उद्योगों ने हर पांच मिनट पर नौकरी की एक पोस्ट कर इस विकास को गति दी।

Last Updated- July 12, 2023 | 12:02 AM IST
Future jobs in India

पिछले छह महीनों में दिल्ली और फिर मुंबई में सबसे ज्यादा लोगों को नौकरियां मिली हैं। हालांकि, आंकड़े दर्शाते हैं कि कुछ क्षेत्रों में नियुक्तियां कम हुई हैं। नौकरी और पेशेवरों के नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के अध्ययन से यह खुलासा हुआ है।

अपना डॉट कंपनी के अनुसार, साल 2023 के पहले छह महीनों में दिल्ली में 70,000 नौकरियां थीं। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर भी 25,000 नए नियोक्ता जुड़े हैं, जो पिछले साल की तुलना में 16.3 फीसदी की वृद्धि है।

दूरसंचार, सेल्स ऐंड मार्केटिंग जैसे उद्योगों ने हर पांच मिनट पर नौकरी की एक पोस्ट कर इस विकास को गति दी।

मुंबई दूसरा ऐसा शहर रहा जहां सबसे ज्यादा नौकरियां मिलीं। साल 2023 के पहले छह महीनों में अपना डॉट कंपनी पर 45 हजार नौकरियां थीं, जिनमें नई करियर संभावनाओं को तवज्जो दी गई। महाराष्ट्र की राजधानी में सेल्स ऐंड मार्केटिंग, वित्त और लेखा तथा मानव संसाधन और प्रशासन जैसे क्षेत्रों में लोगों को भर्ती किया गया।

साल के शुरुआती छह महीनों में मुंबई में नए नियोक्ताओं की संख्या में भी 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल की तुलना में करीब 10,000 नए नियोक्ता इस प्लेटफॉर्म से जुड़े।

अपना डॉट कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी निरमित पारिख ने कहा, ‘नौकरी के अवसर में हुई वृद्धि जो हम देख रहे हैं वह नियोक्ताओं को उनकी भर्ती जरूरतो को पूरा करने में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम नियोक्ताओं और नौकरी की चाहत रखने वालों को समान अवसर देते हैं। उनके बीच की खाई को पाटने और समान अवसर देने के लिए समर्पित हैं।’

इस प्लेटफॉर्म ने मुंबई में सक्रिय रूप से नौकरी ढूंढ़ रहे करीब लगभग 2.5 लाख आवेदकों को आकर्षित किया है। कंपनी ने कहा कि कुल आवेदनों में लगभग 38 फीसदी महिलाएं शामिल थीं, जो कार्यबल में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

First Published - July 12, 2023 | 12:02 AM IST

संबंधित पोस्ट