दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं (FMCG) का विनिर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने चेंगलपेट जिले के तिरुपोरुर में 515 करोड़ रुपये के निवेश से अत्याधुनिक एफएमसीजी विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक करार किया है।
राज्य के उद्योग मंत्री के मुताबिक बॉडी केयर और गुडनाइट जैसे दैनिक उपयोग वाले उत्पाद तमिलनाडु में ही बनाए जाएंगे। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के वास्ते जीसीपीएल के निदेशक मंडल द्वारा 7 अगस्त को 900 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय योजना को मंजूरी देने के तीन दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।
तमिलनाडु के उद्योग, निवेश प्रोत्साहन और वाणिज्य मंत्री टीआरबी राजा ने कहा तमिलनाडु में यह इकाई लाना राज्य में एफएमसीजी विनिर्माण को बढ़ावा देने की हमारी नई कोशिशों का एक हिस्सा है। आखिरकार हम सभी श्रेणियों और क्षेत्रों में खुदरा उत्पादों के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक हैं।
राजा ने कहा कि हम खास तौर पर जीसीपीएल के कार्यकारी चेयरमैन निसाबा गोदरेज के साथ काम करने के लिए रोमांचित हैं, जिन्होंने इस इकाई के लिए सराहनीय डीईआई (विविधता, निष्पक्षता और समावेशन) जनादेश तैयार किया है। कम से कम 50 प्रतिशत कर्मचारी महिलाएं होंगी तथा पांच प्रतिशत कर्मचारी एलजीबीटीक्यूआई समुदायों और विकलांग लोगों में से होंगे।