facebookmetapixel
Groww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसी

Dollar Vs Rupee: डॉलर की तुलना में रुपया 2 पैसे​ गिरकर बंद हुआ रुपया

इजरायली सैन्य बलों और हमास के बीच संघर्ष बढ़ने से बाजार धारणा प्रभावित हुई है। हमास द्वारा इजरायल पर हमला शुरू किए जाने के काफी कम समय में यह संघर्ष तेज हो गया है।

Last Updated- October 09, 2023 | 9:52 PM IST
Maharashtra is the first choice of foreign investors, received FDI worth Rs 1.13 lakh crore in just six months विदेशी निवेशकों की पहली पसंद महाराष्ट्र, सिर्फ छह महीने में मिला 1.13 लाख करोड़ रुपये का FDI

सोमवार को अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 2 पैसे​ गिरकर 83.27 के सर्वा​धिक निचले स्तर पर बंद हुआ। डॉलर सूचकांक में तेजी पर नजर रखने वाले डीलरों का कहना है कि 18 सितंबर को रुपया इसी स्तर पर बंद हुआ था।

सरकार के स्वामित्व वाले एक बैंक में डीलर ने कहा, ‘सोमवार को रुपये ने डॉलर सूचकांक का मुकाबला किया, लेकिन अमेरिका और जापान के बाजार बंद होने की वजह से यह सीमित दायरे रहा। इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध की वजह से दरों में बदलाव आ सकता है, लेकिन इसका पता मंगलवार को लगेगा।’ अमेरिकी बाजार कोलंबस डे की वजह से सोमवार को बंद था।

6 प्रमुख मुद्राओं के प्रदर्शन का मापक डॉलर सूचकांक चढ़कर 106.45 पर पहुंच गया, क्योंकि प​श्चिम ए​शिया में भूराजनीतिक तनाव की वजह से सुर​क्षित निवेश मांग से डॉलर मजबूत होने से इसमें तेजी आई।

इजरायली सैन्य बलों और हमास के बीच संघर्ष बढ़ने से बाजार धारणा प्रभावित हुई है। हमास द्वारा इजरायल पर हमला शुरू किए जाने के काफी कम समय में यह संघर्ष तेज हो गया है।

इसके अलावा, अमेरिकी गैर-कृ​षि रोजगार आंकड़ा अनुमान के मुकाबले मजबूत आया है। सितंबर में, गैर-कृ​षि पेरोल में 336,000 नौकरियों तक का इजाफा हुआ, जो 170,000 नौकरियों के अनुमान से ज्यादा है।

अगस्त के लिए आंकड़ा बढ़ाया गया था, जिससे पहले बताए गए 187,000 के बजाय 227,000 नौकरियां जुड़ने का खुलासा हुआ। जुलाई-सितंबर के बीच रुपये में 1.2 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

दूसरी तरफ, पहली तिमाही में इसमें 0.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा, मजबूत विदेशी प्रवाह की वजह से चालू कैलेंडर वर्ष के पहले 6 महीनों में रुपया 0.16 प्रतिशत तक चढ़ा।

बाजार कारोबारियों को गुरुवार को स्थानीय मुद्रा में 83.20 रुपये से 83.40 के बीच कारोबार होने की संभावना है। बाजार कारोबारियों का मानना है कि अमेरिकी प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में तेजी बनी रह सकती है।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवायजर्स एलएलपी में ट्रेजरी प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘मंगलवार को रुपया 83.20 रुपये से 83.40 के दायरे में बना रह सकता है, क्योंकि डॉलर सूचकांक और अमेरिकी प्रतिफल में तेजी बरकरार रहने की संभावना है।’

डीलरों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी की बुधवार को होने वाली बैठक पर भी नजर रहेगी।

First Published - October 9, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट