facebookmetapixel
LIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बताया

मुद्रास्फीति में मौजूदा वृद्धि शॉर्ट टर्म : RBI गवर्नर दास

दस ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि मौद्रिक नीति ने कीमत स्थायित्व की दिशा में बड़ी प्रगति की है।

Last Updated- August 10, 2023 | 10:07 PM IST
RBI MPC meet LIVE: Will RBI Guv Shaktikanta Das throw another surprise?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास और डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्र तथा टी रवि शंकर ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के दौरान मीडिया के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

दास की शुरुआती प्रतिक्रिया: भारत दुनिया के नए विकास इंजन के तौर पर उभर रहा है। एक बेहद उतार-चढ़ावपूर्ण और अनिश्चित परिवेश में भारत अपनी मजबूती और उत्कृष्टता की वजह से अलग बना हुआ है। मौद्रिक नीति ने कीमत स्थायित्व की दिशा में बड़ी प्रगति की है। सीपीआई मुद्रास्फीति में ताजा तेजी संक्षिप्त रहने का अनुमान है। ऐसे हालात में, हमें सतर्क बने रहने की जरूरत होगी और बिना सोचे-समझे कोई प्रतिक्रिया देने से बचना होगा।

बैंकों को नेट डिमांड ऐंड टाइम लायबिलिटीज की 10 प्रतिशत वृद्धिशील सीआरआर बनाए रखने का निर्देश दिए जाने के बाद कितना और नकदी आरक्षी अनुपात बनाए रखने की जरूरत होगी?

दास: हमने अपनी आंतरिक गणना कर ली है। यह 1 लाख करोड़ रुपये से कुछ ऊपर होगा। वृद्धिशील सीआरआर नियत समय के लिए लागू है जिसमें सभी शिड्यूल्ड बैंक शामिल होंगे। मैं यह नहीं बता सकता कि कोई विशिष्ट बैंक शामिल है या नहीं। लेकिन यह सभी बैंकों के लिए लागू है।

अधिशेष नकदी के लिए आपका सामान्य दायरा क्या है? जब आप 8 सितंबर को इसमें संशोधन करेंगे तो किस पर खास ध्यान देंगे?

दास: 8 सितंबर का बदलाव उस समय के हालात पर निर्भर करेगा। इसमें जीएसटी भुगतान और सरकारी खर्च समेत कई चीजों पर विचार किया जाएगा। हमें बैंकिंग क्षेत्र से ऋण उठाव पर नजर रखने की जरूरत होगी। मैं अभी से यह नहीं बता सकता कि 8 सितंबर को क्या संशोधन किया जाएगा। तरलता बेहद महत्वपूर्ण आंकड़ा है। तरलता के संदर्भ में हालात कई कारकों पर निर्भर करेंगे, जिसमें मुद्रास्फीति का आंकड़ा भी शामिल है।

आपके लगातार जोर दिए जाने के बावजूद वास्तविक मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत के लक्ष्य से दूर है। क्या आप इसे लेकर चिंतित हैं?

पात्र: मई में, मुद्रास्फीति दर वास्तव में लक्ष्य के आसपास पहुंच गई थी। 4.3 प्रतिशत एक अनुकूल स्तर है। लेकिन तब खाद्य मुद्रास्फीति से संबंधित झटके लगे जिनकी उम्मीद नहीं थी। हमें उम्मीद है कि ये अस्थायी घटनाक्रम हैं और आपूर्ति में सुधार आने पर इन समस्याओं का हल निकल आएगा। सुधार दिखने लगा है। खाद्य मुद्रास्फीति से संबंधित कुछ चिंताएं थीं और अब हम ये दूर होते हुए देखेंगे।

क्या रूस भारतीय सरकार के बॉन्डों और टी बिलों में निवेश कर रहा है और यह कितना हो सकता है? अब तक कितना निवेश हुआ है और क्या इसका तरलता के संबंध में महत्व है?

शंकर: हम सरकारी प्रतिभूतियों में किसी खास इकाई या सरकार के निवेश के बारे में कुछ नहीं कह सकते। एफपीआई और स्पेशल वोस्ट्रो अकाउंट रूट के जरिये इसकी अनुमति है। किसी ने कितना निवेश किया है, हम इसके बारे में नहीं बता सकते। व्यवस्था में संतुलन बरकरार है।

14-दिन की वीआरआर नीलामी व्यवस्था प्रमुख विकल्प बना हुआ है, लेकिन बाजार इसे लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है। आपकी क्या राय है?

दास: 14-दिन की वीआरआर नीलामी के लिए बेहतर प्रतिक्रिया मिल सकती थी, क्योंकि यह एक मुख्य नीलामी है। यह बरकरार रहेगी। मुख्य प्रक्रिया होने की वजह से 14-दिन की वीआरआर बनी रहेगी। इसे दैनिक आधार पर फिर से लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

First Published - August 10, 2023 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट