facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

SBI की कमाई बढ़ने से सतर्क हुए ब्रोकर

Last Updated- May 25, 2023 | 12:08 AM IST
SBI

व्यापक आर्थिक हालात की अनिश्चितता का हवाला देते हुए अधिकांश ब्रोकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की कमाई में इजाफे को लेकर सतर्क हो गए हैं। उन्हें सरकारी स्वामित्व वाले ऋणदाता के मामले में कोई खास जोखिम तो नहीं दिख रहा है, लेकिन उसकी बैलेंसशीट के आकार और सिस्टमैटिक महत्व ने उन्हें वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कमाई के अनुमानों में पांच प्रतिशत तक की कटौती करने के लिए प्रेरित किया है।

सरकारी स्वामित्व वाले देश के सबसे बड़े बैंक ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में एकल आधार पर 16,694.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। संपूर्ण वित्त वर्ष 23 के लिए इसका शुद्ध लाभ वर्ष 50,232 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 58.58 प्रतिशत रहा। एसबीआई ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 40,393 करोड़ रुपये की शुद्ध ब्याज आय दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 29.5 प्रतिशत अधिक रही।

वित्त वर्ष 23 के दौरान शुद्ध ब्याज आय 1.44 लाख करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.58 प्रतिशत रहा। वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में लोन बुक 32.69 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 44.24 लाख करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 23 एसबीआई के सबसे अच्छे वर्षों में से एक रहा क्योंकि शुद्ध ब्याज मार्जिन में 20 आधार अंकों का विस्तार हुआ, ऋण वृद्धि पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़ी, सकल और शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों अपने सबसे निचले स्तर पर रहीं और क्रेडिट लागत दो दशकों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई।

विश्लेषकों का नजरिया
इलारा कैपिटल के विश्लेषकों ने कहा कि एसबीआई ने स्थिर कारोबार और राजस्व वृद्धि की अगुआई में वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। हालांकि पीएसयू बास्केट में एसबीआई हमारा पसंदीदा स्टॉक है, लेकिन इसके बाजार के आकार और ऋण को देखते हुए व्यापक आर्थिक अनिश्चितता सबसे बड़ा जोखिम है।

ब्रोकर ने एसबीआई के वित्त वर्ष 24 के शुद्ध लाभ अनुमान को 54,100 करोड़ रुपये से 1.2 प्रतिशत घटाकर 53,500 करोड़ रुपये कर दिया है। इसने इस वित्त वर्ष के लिए एसबीआई के परिचालन लाभ अनुमान को 1.1 प्रतिशत घटाकर 94,600 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय के अनुमान को 0.7 प्रतिशत तक घटाकर 1.57 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।

वित्त वर्ष 25 के लिए इलारा कैपिटल ने कर के बाद लाभ (पीएटी) के अनुमानों को 0.1 प्रतिशत, परिचालन लाभ को 1.2 प्रतिशत तक और शुद्ध ब्याज आय को 2.2 प्रतिशत तक कम किया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने भी वित्त वर्ष 24 के लिए एसबीआई के शुद्ध लाभ के अनुमान को पांच प्रतिशत तक घटाया है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसके लक्षित मूल्य (725 रुपये) और परिदृश्य (खरीद) को अपरिवर्तित रखा है, जबकि वित्त वर्ष 24 के लिए कर के बाद लाभ का अनुमान संशोधित करते हुए एक प्रतिशत, ऋण वृद्धि को 21 आधार अंक, आरओए और आरओई को क्रमश: तीन और 42 आधार अंक घटाया है।

First Published - May 25, 2023 | 12:08 AM IST

संबंधित पोस्ट