ओपन एआई के चैट जीपीटी (ChatGPT) ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है। पिछले साल नवंबर में शुरू होने के बाद ChatGPT ने जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। ज्यादातर बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां अब इस तकनीक को अपना रही हैं। इस तकनीक की बदौलत व्यक्तिगत लागत में काफी कमी आ सकती है। अब ओपन एआई के बॉस सैम ऑल्टमैन क्रिप्टो की दुनिया में तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं।
फाइनैंशियल टाइम्स की एक खबर के अनुसार, अपनी वर्ल्ड कॉइन परियोजना के लिए वह करीब 10 करोड़ डॉलर जुटाने के करीब पहुंच गए हैं। उनका इरादा आंख की पुतलियों की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करके दुनिया भर में एक जैसी क्रिप्टोकरेंसी खड़ी करना है। ऑल्टमैन और एलेक्स ब्लेनिया द्वारा साल 2019 में स्थापित वर्ल्ड कॉइन के अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने के आसार हैं।
कंपनी के निवेशकों में खोसला वेंचर्स, एंड्रीसैन हॉर्वित्ज का क्रिप्टो फंड, एफटीएक्स के संस्थापक सैम बैंकमैन फ्रायड और इंटरनेट उद्यमी रीड हॉफमैन शामिल हैं।
कंपनी का इरादा है कि आंख की पुतलियों की स्कैनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के वैश्विक पहचान प्रणाली खड़ी की जाए। जिसके जरिये इसकी वैश्विक मुद्रा वर्ल्ड कॉइन तक पहुंच हासिल की जा सकती है। कंपनी के अनुसार, उसकी अहम योजना ऐसा प्लैटफॉर्म बनाने की है जो हर व्यक्ति के अनुसार उसकी आंख की पुतलियों का बायोमेट्रिक स्थापित करे, फिर डिजिटल वर्ल्ड आईडी बनाई जाए, जिससे उसकी पहचान उजागर नहीं हो। इस तरह इसका इस्तेमाल रोजमर्रा के विभिन्न कामों में किया जा सकता है।
एक बार जब लोग अपनी आईडेंटिटी बना लेंगे तो फिर उनको मुफ्त में वर्ल्ड कॉइन के टोकन मिल सकेंगे। एफटी की खबर में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि क्रिप्टो उद्योग इस समय जिस बुरे दौर से गुजर रहा है उसमें यह महत्त्वपूर्ण है। पिछले साल से ही क्रिप्टो के बाजार में तेज गिरावट आई है और अभी तक यह उबर नहीं पाया है।
बीते 8 मई को वर्ल्ड कॉइन ने अपनी वर्ल्ड ऐप लॉन्च की। उसने एक ट्वीट में कहा कि आप वर्ल्ड आईडी के साथ अपना पर्सनहुड ऑनलाइन साबित करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, अपने वर्ल्ड कॉइन टोकन पर दावा कर सकते हैं और दुनिया भर में निःशुल्क डिजिटल धन भेज सकते हैं। उसने सत्यापित यूजर्स के लिए क्रिप्टो वॉलेट भी लॉन्च करने की घोषणा की।
फाइनैंशियल टाइम्स के अनुसार कंपनी छह हफ्ते में लेनदेन दर्ज करना शुरू कर सकती है।