facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

कोल इंडिया के कर्मचारियों ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी

संयुक्त हड़ताल का नोटिस बीएमएश, इंटक, एचएमएस, एटक, सीटू जैसे प्रमुख संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से जारी किया गया है।

Last Updated- November 30, 2023 | 6:11 PM IST
कोल इंडिया ई-नीलामी के नियमों को आसान बनाएगी, Coal India will simplify the rules of e-auction

भारतीय मजदूर संघ (BMS) सहित 5 मजदूर संगठनों ने सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और सिंगरेनी कोलियरीज को पत्र लिखकर 3 दिन की हड़ताल की चेतावनी दी है। संगठनों ने 11वें राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते (एनसीडब्ल्यूए) को वापस लिए जाने को लेकर 5 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने को कहा है।

संयुक्त हड़ताल का नोटिस बीएमएश, इंटक, एचएमएस, एटक, सीटू जैसे प्रमुख संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से जारी किया गया है। संगठनों ने गैर कार्यकारी कर्मचारियों को 11वें एनसीडब्ल्यूए के मुताबिक भुगतान न करने को लेकर चिंता जताई है।

पत्र में कहा गया है, ‘मई 2023 में कोल इंडिया और सिंगरेनी कोलियरीज के प्रबंधन ने 11वां एनसीडब्ल्यूए अवार्ड स्वीकार किया था। इसके मुताबिक नई व्यवस्था के तहत वेतन का भुगतान किया जाना था।

अब यह माना जा रहा है कि सितंबर के वेतन का भुगतान 10वें एनसीडब्ल्यूए के मुताबिक किया जाएगा। हम मांग करते हैं कि सभी गैर कार्यकारी कर्मचारियों का भुगतान नई व्यवस्था के मुताबिक किया जाए।’

मजदूर संगठन ऐसे समय में 3 दिन की हड़ताल करने जा रहे हैं, जब मांग ज्यादा होने के कारण कोयले की आपूर्ति को लेकर पहले से ही दबाव है और इससे कोयले का उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। गर्मी के महीने बढ़ने के कारण बिजली की मांग 200 गीगावॉट से ऊपर बनी हुई है। सीआईएल मांग पूरी करने का दावा कर रही है। वहीं हाल के सप्ताह में बिजली इकाइयों के पास कोयले की उपलब्धता मानक से कम रही है।

नैशनल पावर पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने तक 12 से 14 दिन के लिए औसत स्टॉक था, जो अब घटकर 9 से 10 दिन के लिए रह गया है।

अगस्त में सीआईएल की खदानों से कोयले का उत्पादन 523 लाख टन था, जिसमें पिछले साल अगस्त के 462 लाख टन की तुलना में 13.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।

First Published - September 22, 2023 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट