तकनीकी के क्षेत्र में स्मार्टफोन ने एक लंबा सफर तय किया है, खासकर इमेजिंग (Imaging) अनुभव के मामले में। आज के आधुनिक तकनीक के स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा से नेक्स्ट लेवल तस्वीरें और हाई क्लालिटी वीडियो शूट किए जा सकते हैं। इमेजिंग और ऑप्टिक्स (Imaging and optics)के क्षेत्र में हुई प्रगति ने स्मार्टफोन कैमरा अनुभव को बदल दिया है। आइए एक नजर डालते हैं साल 2022 के पांच बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन्स पर-
Samsung Galaxy S22 Ultra
S22 Ultra में Galaxy के S-series और Note-series के खास फीचर एक ही डिवाइस में मिल जाते हैं।
कई छोटे अपग्रेड्स के साथ ये डिवाइस ओवरऑल एक कम्पलीट पैकेज है और यूजर एक्सपीरियंस को और अधिक बढ़ाता है। इस फोन के बैक में Triple Camera मिलेगा, जिसके साथ आपको मिलता है 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, और 10 MP का टेलीफोटो लेंस।
फ्रंट साउड पर आपको मिलेगा 40MP का कैमरा। लो-लाइट में कैमरा परफॉर्मेन्स को बेहतर किया गया है साथ ही Galaxy S22 Ultra Portraits में भी एक कदम आगे निकल गया है। कुल मिलाकर इसके सभी कैमरा सेंसर फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए अलग-अलग काम करते हैं। Galaxy S22 Ultra के इमेजिंग से जुड़े फीचर प्रोफेशनल और आम लोगों के लिए यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करते हैं।
कीमत: Rs 1,09,999
Apple iPhone 14 Pro
The iPhone 14 Pro में मिलता है, इसमें रियर ट्रिपल कैमरा में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर को अपग्रेड किया गया है, जो कि कलर एक्योरेसी और डिटेल्ट आउटपुट के लिए काफी बेहतर है। फोकस स्पीड की बात करें तो ये क्विक है, और हर तरह की लाइटिंग में बेहतर आउटपुट मिलता है।
टेलीफोटो लेंस तीन गुना तक ऑप्टिकल जूम (optical zoom) करने की सहूलियत देता है। इसके अलावा, सिनेमैटिक मोड, नया एड हुआ फीचर एक्शन मोड फोटो और वीडियो कैप्चर करने में शेक फ्री एक्सपीरियंस देता है।
कीमत: Rs 1,29,990 onwards
Google Pixel 7 Pro
पिक्सल स्मार्टफोन की खासियत रही है इमेजिंग (Imaging), Pixel 7 Pro में ये खासियत बरकरार है।
इसके बैक में आपको मिलेगा triple-camera system, जिसमें आपको मिलतै है 50MP का प्राइमरी सेंसर,
जो कि किसी भी तरह की लाइट में अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देता है। ये वाइड डायनेमिक रेंज के और नैचुरल कलर के साथ डिटेल्स कैप्चर करता है। डेडीकेटेड लेंस के साथ The Pixel 7 Pro में आपको 10गुना तक जूम फैसेलिटी, क्वालिटी मिलती है, वो भी बेहतर क्लालिटी में।
कीमत: Rs 84,999
Xiaomi 12 Pro
स्लीक डिजाइन (sleek Design) से लेकर पॉवप पैक्ड परफॉर्मेंस तक, Xiaomi 12 Pro 5G में वो सब मिलेगा जौ एक यूजर एक प्रीमियम स्मार्टफोन में खोजता है। इसके बैक में तीन कैमरा हैं, सारे 50 मेगापिक्सल के रिसॉल्यूशन के साथ है लेकिन सबका कॉन्फीगरेशन (configuration)अलग है। इसमें भी दिन हो या रात, कम लाइट हो या ज्यादा, बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है।
कीमत: Rs 62,999
Google Pixel 6a
Google Pixel 6a एक कैमरा-सेंट्रिक (camera-centric) स्मार्टफोन है। इसमें मिलते हैं बैक में 12 मेगापिक्सल के डुइल कैमरा सेंसर, जिसमें प्राइमरी सेंसर में आपको मिलेगा optical image stabilisation।
फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। हालांकि इसमें आपको ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा नहीं मिलता लेकिन इसके प्रोसेसर के शानदार परफॉर्मेंस मिलता है।
कीमत: Rs 43,999