facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Yamaha ने बाजार में उतारी अपडेटेड Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर, जानिए क्या मिलेगा नया और कितनी होगी कीमत ?

Last Updated- February 20, 2023 | 6:04 PM IST
Yamaha launches updated Yamaha Fascino and Ray ZR scooters
Yamaha | Twitter

Yamaha New Scooters Launched: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने अपडेटेड स्कूटर्स की नई रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी ने Yamaha Fascino और Ray ZR को उतारकर अपने 125 CC स्कूटर सेगमेंट को अपडेट किया है। कंपनी ने Ray ZR को Ray ZR 125 और Ray ZR स्ट्रीट रैली जैसे दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है।

अपडेटेड स्कूटर्स में क्या मिलेगा नया ?

कंपनी ने दावा किया है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्म करते हैं। Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर्स अब नए कलर ऑप्शन में मिलेंगे। ये अपडेटेड स्कूटर्स नए E20 फ्यूल इंजन से लैस है। यह तकनीक रियल टाइम उत्सर्जन को ट्रैक करती है। इतना ही नहीं यह तकनीक ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए रियल टाइम इंजन के हेल्थ और परफॉर्मेंस से संबंधित अहम जानकारी जुटाती है।

लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसी मिलेगी कई सुविधाएं

अपडेटेड स्कूटर्स कंपनी के लेटेस्ट ब्लूटूथ इनेबल्ड वाई-कनेक्ट ऐप (फैक्टरी-फिटेड) द्वारा ऑपरेट होते है, इसकी मदद से आपको लास्ट पार्किंग लोकेशन, मल्टीफंक्शन नेविगेशन और मेंटनेंस रिकमंडेशन जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके अलावा आप माइलेज को रियल टाइम में ट्रैक कर सकेंगे।

कितनी होगी कीमत ?

यामाहा ने नई Fascino 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क) वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 91,030 रुपये रखी है। Ray ZR की कीमत 89,530 रुपये और स्ट्रीट रैली की कीमत 93,530 रुपये रखी गई है।

First Published - February 20, 2023 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट